Nainital-Haldwani News

नैनीताल: चारा लेने गई तीन महिलाएं कोसी नदी में बही, रेस्क्यू जारी

गरमपानी:नैनीताल जिले के खैरना से तीन किलोमीटर अल्मोड़ा मार्ग में जरासी के पास से बड़ी खबर सामने आ रही है। मवेशियों के लिए चारा लेने निकली तीन महिलाएं कोसी नदी के तेज बहाव में बह गई । इस घटना के सामने आने के बाद सनसनी मच गई। स्थानीय निवासियों ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना के बाद मौके पर एसडीआरएफ , उपजिलाधिकारी कोश्याकुटौली , नायब तहसीलदार पुलिस ,राजस्व टीम पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया।

रेस्क्यू टीम ने एक महिला का शव बरामद कर लिया है ,बाकी अन्य दो की तलाश जारी है। तीनों महिलाओं की पहचान कमला देवी पत्नी राजेंद्र सिंह उम्र 30 वर्ष , ललिता देवी पत्नी दलीप सिंह उम्र 30 वर्ष , लता देवी पत्नी हरेंद्र सिंह उम्र 26 वर्ष के रूप में हुई है। रोजाना की तरह वह जानवरों के लिए चारा लेने गई थी। वह चारा लेने के लिए रोज कोसी नदी पार करती थी। आज सुबह 10:00 बजे जब वह घास पत्ते लेकर वापस आ रही थी कोसी नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण तेज बहाव में बह गई। घटनास्थल से करीब सौ मीटर दूर कमला का शव बरामद हुआ। 

बता दें कि पहाड़ों में बारिश होने के चलते कोसी नदी का जल स्तर बढ़ गया है। मौके पर एसडीएम रिचा सिंह, कोतवाल आशुतोष सिंह, एसआई आशा बिष्ट, एएसआई अमित कुमार, विमल मिश्रा, एसडीए प्रभारी राम सिंह बोरा, लाल सिंह, दीपचंद्र सती, बालम सिंह, कैलाश परगाई नरेंद्र सिंह आदि डटे हुए हैं।

To Top