Nainital-Haldwani News

नैनीताल जिले में क्या है कोरोना वायरस की पूरी स्थिति, एक क्लिक में जानें

हल्द्वानी: राज्य में कोरोना वायरस के मामले 37 पहुंच गए हैं। 9 लोगों ने इस बीमारी को मात दी है। नैनीताल जिले में कोरोना वायरस के 8 मामले सामने आए हुए हैं। पिछले एक हफ्ते से नैनीताल में कोरोना वायरस के मामले बढ़े नहीं हैं जो अच्छे संकेत हैं। हम आपके सामने प्रशासन द्वारा जारी पूरी लिस्ट पेश कर रहे हैं , जो एक बार फिर इस बात की पुष्टि कर रही है कि जिले में कोरोना वायरस के मामले नहीं बढ़े हैं। बता दें कि नैनीताल जिले के हल्द्वानी में बनभूलपुरा क्षेत्र में CURFEW लगाया हुआ है। किसी को भी घर से बाहर निकलने की इजाजत नहीं है। वहीं गुरुवार को स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित नया मामला सामने नहीं आया है। आज 186 सैंपल आए नेगेटिव हैं।

वहीं राज्य में 7 ऐसे जिले हैं जहां पर कोरोना वायरस का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। इस लिस्ट में चमोली , उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर, टिहरी और चंपावत शामिल हैं। वहीं भारत भारत में कोरोनावायरस का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोनावायरस से संक्रमितों की संख्या 12759 हो गई है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 826 नए मामले सामने आए हैं और 28 लोगों की मौत हुई है।

देश में कोरोना से अब तक 420 लोगों की मौत हो चुकी है, हालांकि 1515 मरीज इस बीमारी को हराने में कामयाब भी हुए हैं. इस बीच गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से देश में COVID-19 वैश्विक महामारी पर लगाम लगाने के लिए लागू किए गए लॉकडाउन (बंद) से संबंधित दिशा-निर्देश पर सख्ती से अमल सुनिश्चित करने को कहा है, अन्यथा इसमें नाकाम रहने पर 20 अप्रैल से दी जाने वाली छूट वापस ले ली जाएगी।

To Top