Nainital-Haldwani News

बिना पास दिल्ली से नैनीताल पहुंच गए युवक, पुलिस से बहस करना भारी पड़ा

photo source-google.com

नैनीताल: दिल्ली से आए कुछ युवकों को बिना पास के नैनीताल घूमना बहुत भरी पड़ गया। गुरुवार को तीन युवक अपनी स्कॉर्पियो में नैनीताल घूम रहे थे। गाड़ी में काली फिल्म होने के कारण पुलिसवालों की इन पर नज़र पड़ी। जब इन्हें रोका गया तो पता चला की यह दिल्ली से नैनीताल आए है और इनके पास कोई पास नहीं है। पूछताछ कर तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन सीज कर दिया है।

तल्लीताल रोडवेज स्टेशन के समीप कांस्टेबल शिवराज राणा ने स्कॉर्पियों को पूछताछ के लिए रोका। युवकों से वाहन के शीशों में लगी काली फ्रेम निकालने को कहा तो उन्होंने मना कर दिया। तभी मौके पर एसआई महनाज अंसारी एसआई और सोनू बाफिला पहुंच गए। जब उन्होंने ने इन युवकों से गाड़ी के काग़ज और पास के बारे में पूछा तो पता चला की इनके पास दोनों ही चीज़े नहीं थी। सीओ विजय थापा के निर्देश पर वाहन चालक दीपक यादव, गौरव यादव और दीपक यादव निवासी मदनपुरा भरारी मथुरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया और आरोपियों का वाहन भी सीज किया गया है। थानाध्यक्ष विजय मेहता ने बताया कि बिना कागजों के तीनों दिल्ली से यहां पहुंच गए।

आपकों बता दे की अनलॉक-2 के बाद नियमों में को काफी ढील गई पर जो भी पर्यटक नैनीताल आएंगे उन्हें या तो 72 घंटे पहले की नेगेटिव कोरोना रिपोर्ट दिखानी होगी या फिर किसी होटल में सात दिन के लिए क्वारंटाइन होना पड़ेगा।

To Top