Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए, 11 साल की बच्ची भी शामिल

हल्द्वानी: कोरोना वायरस के दो मामले सामने आए, 11 साल की बच्ची भी शामिल

उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या कम होने का नाम नहीं ले रही है। शुक्रवार को ही राज्य में चार मामले सामने आए हैं। अब उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या 82 हो गई है। आज सामने आए मामलों में एक देहरादून, एक पौड़ी और दो नैनीताल जिले के हैं। शुक्रवार को सबसे पहले दिल्ली से देहरादून लौटी संक्रमित महिला का बेटा में कोरोना संक्रमित पाया गया। उसके बाद गुरुग्राम से पौड़ी के कोटद्वार लौटा युवक और दो अन्य मामले नैनीताल जिले से सामने आए। अभी तक राज्य में 50 संक्रमित मरीज कोरोना वायरस को हराने में कामयाब हुए हैं।

आपको बता दें कि उत्तराखंड में अब तक कोरोनावायरस के 82 मामले सामने आ चुके हैं।


अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस- 40
हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस- 07
नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस- 14
पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस- 02
उधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस- 16
बागेश्वर में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चंपावत में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
चमोली में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
पिथौरागढ़ में कोरोना पॉजिटिव केस – 00
रुद्रप्रयाग में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
टिहरी में कोरोना पॉजिटिव केस- 00
उत्तरकाशी में कोरोना पॉजिटिव केस- 01

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शुक्रवार को प्रदेश में चार नए मामले मिले हैं और सभी प्रवासी हैं। शाम को सामने आए मामलों की बात की करें तो पौड़ी जनपद के कोटद्वार निवासी 25 वर्षीय युवक में भी कोरोना की पुष्टि हुई है। संक्रमित युवक दो दिन पहले गुरुग्राम से कोटद्वार लौटा था। गांव पहुंचने से पहले ही युवक को क्वारंटीन किया गया था।

कोरोना संक्रमण के लक्षण दिखाई देने के बाद सैंपल बेस हास्पिटल कोटद्वार से एम्स ऋषिकेश भेजा गया था। वहां उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। उसके थोड़ी ही देर बाद नैनीताल जिले से दो मामले सामने आए हैं। नैनीताल में 11 वर्षीय बच्ची और एक 24 वर्षीय युवक कोरोना संक्रमित पाया गया है। दोनों ही गुरुग्राम से नैनीताल जिले में पहुंचे थे। इनका सैंपल हल्द्वानी में लिया गया था और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

To Top
Ad