Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में डेंगू मचा रहा कोहराम, दो मरीजों की मौत, मरने वालों की संख्या 10 पहुंची

हल्द्वानीः शहर में डेंगू के डंक का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। आए दिन डेंगू से पीड़ित मरीजों की सखंया बढ़ती ही जा रही है। शहर में डेंगू के चलते दो और लोगों की मौत हो गई है। डेंगू के बुखार से अब तक दस लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि मुखानी स्थित विवेकानंद अस्पताल में सोमवार की सुबह लगभग 8 बजे पर्यावरण मित्र रवि उम्र 38 निवासी राजेंद्र नगर राजपुरा को भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान देर शाम रवि की मौत हो गई। वरिष्ठ न्यूरो सर्जन एवं अस्पताल के प्रबंध निदेशक डॉ. महेश शर्मा का कहना है कि रवि को पिछले एक हफ्ते से बुखार था। जब उसका कार्ड टेस्ट करवाया तो उसमें डेंगू की पुष्टि हुई। डॉक्टरों का कहना है कि पीड़ित मरीज की हालत बहुत खराब थी और उसके पेट में औऱ अन्य भीतरी अंगों में ब्लीडिंग हो रही थी। मरीज डेंगू शाक सिंड्रोम में था।

वहीं फैजान उम्र 20 साल निवासी लाइन नंबर 17 को बेस अस्पताल में बुखार आने के वजह से 14 को भर्ती कराया गया था। इसके बाद सोमवार को फैजान को हायर सेंटर रेफर किया गया। बरेली के श्री राममूर्ति अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। बेस अस्पताल के डाक्टरों ने बताया कि फैजान की जांच रिपोर्ट नहीं आई थी। औऱ परिवारवालों से जांच कराने को कहा गया था।

बता दें कि बेस अस्पताल में एलाइजा जांच के बाद अब तक 62 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है। वहीं एसटीएच में 7 मरीजों में एलाइजा पुष्टि हुई है। कुल 74 मरीजों में एलाइजा जांच के बाद डेंगू की पुष्टि हुई है। बेस अस्पताल में बुखार और डेंगू के 113 मरीज है और एसटीएच में बुखार और डेंगू के 140 मरीज भर्ती हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार डेंगू मरीजों की संख्या 943 पहुंच गई है।

To Top