Nainital-Haldwani News

उत्तराखंड में कोरोना की रफ्तार तेज, आंकड़ा पहुंच गया है 120

उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस संक्रमण की संख्या 120 पहुंच गई है। बुधवार सुबह दो मामले सामने आए थे और अब 7 नए मामले सामने आए हैं। सुबह उत्तरकाशी और हरिद्वार से मामला सामने आया था। कुछ देर पहले हेल्थ बुलेटिन जारी हुआ है, जिसके अनुसार अभी 2 मामले ऊधमसिंह नगर से, 1 अल्मोड़ा और दो नैनीताल जिले से सामने आए हैं।

टोटल लिस्ट पर नजर डाले तो अल्मोड़ा में कोरोना पॉजिटिव केस 03,देहरादून में कोरोना पॉजिटिव केस 47,हरिद्वार में कोरोना पॉजिटिव केस 08, नैनीताल में कोरोना पॉजिटिव केस 25,पौड़ी में कोरोना पॉजिटिव केस 04, ऊधमसिंहनगर में कोरोना पॉजिटिव केस 27 और उत्तरकाशी 3 , चमोली 1और बागेश्वर दो मामले सामने आए हैं।

देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं।केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 5611 नए मामले दर्ज किए गए हैं और 140 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,06,750 हो गई है। इनमें से 61,149 सक्रिय हैं, 42,298 लोग स्वस्थ हो चुके हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है और 3,303 लोगों की मौत हो चुकी है।

To Top