Nainital-Haldwani News

गड़बड़ी पकड़े के जाने के बाद हल्द्वानी में राशन की दो दुकानें सस्पेंड

हल्द्वानी: प्रशासन की ओर से सस्ता गला विक्रेताओं को ग्राहकों को राशन वितरण के लिए कहा गया है। वक्त को देखते हुए प्रशासन सख्ताई के मूड में है। लॉकडाउन के चलते लोग घर पर बैठे रहने के लिए मजबूर हैं। कुछ ही वक्त के लिए वह बाहर निकल रहे हैं। जब एक दूसरे की मदद करनी चाहिए उस वक्त भी बाजार में लोगों का फायदा उठाया जा रहा है।

शहर की दो सरकारी गल्ले की दुकान में गड़बड़ी मिली तो विभाग द्वारा उसे तुंरत सस्पेंड कर दिया गया। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी गिरीश चंद्र जोशी व पूर्ति निरीक्षक रवि सनवाल ने शहर के अलग-अलग क्षेत्रों की राशन की दुकानों में छापा मारा।

नवाड़खेड़ा स्थित राजू आर्य की राशन की दुकान में ओवर रेटिंग का मामला पकड़ में आया। संबंधित विक्रेता पांच किलो गेंहू के एवज में 45 रुपये उपभोक्ताओं से वसूलता मिला। जबकि इसका सरकारी दाम 43 रुपये है। 

वहीं गौजाजाली स्थित रुद्रमणि कांडपाल की दुकान पर उपभोक्ताओं को तय मात्रा से कम गेहूं बांटे जाने का मामला पकड़ा गया। विभाग ने इन दोनों दुकानों को ससपेंड कर इन्हें नजदीकी दुकान में शिफ्ट कर दिया।

देवला तल्ला स्थित विमला देवी की राशन की दुकान में रेट लिस्ट, स्टॉक रजिस्टर नहीं मिला। जबकि फिजिकल डिस्टेंस के लिए दुकान के बाहर गोले भी नहीं बनाए गए थे। विभाग के अधिकारियों ने दुकान की जमानत जब्ती की कार्रवाई की।

To Top