Nainital-Haldwani News

तीन महीने तक हल्द्वानी से चलने वाली नैनी-दून शताब्दी और दून एक्सप्रेस का संचालन रद्द

हल्द्वानी:नैनीताल जिले से देहरादून जाने वालों के लिए बड़ी खबर है। काठगोदाम से देहरादून के लिए चलने वाली नैनी-दून शताब्दी और दून एक्सप्रेस का संचालन तीन महीने के लिए बंद रहने वाला है। दोनों ट्रेन सेवा के बंद होने से हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। बता दें राजधानी से नैनीताल कोर्ट आने वाले और राजधानी कॉलेज पढ़ने वाले छात्रों को सबसे ज्यादा दिक्कत होने वाली है। काठगोदाम से यह दोनों ट्रेन नवंबर से लेकर फरवरी 2020 तक नहीं चलेगी। पहले खबर सामने आ रही थी कि दोनों ट्रेनों का आखिरी स्टॉप हरिद्वार को बनाया जा सकता है लेकिन बाद में ट्रेनों को रद्द करने का ही फैसला लिया गया है।

देहरादून रेलवे स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य को लेकर रेलवे की ओर से शेड्यूल जारी किया गया है। विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि 8 नवंबर से 8 फरवरी 2020 तक यह कार्य चलेगा। विभाग की ओर से ये जानकारी भी दे दी गई है कि तीन महीने तक देहरादून से काठगोदाम जाने व आने वाली नैनी-दून शताब्दी और दून एक्सप्रेस का संचालन नहीं होगा।

इस बारे में इज्जतनगर पीआरओ राजेंद्र सिंह की ओर से सूचना दी गई है कि ट्रेन संख्या 14119 काठगोदाम-देहरादून एक्सप्रेस का संचालन नौ नंवबर से लेकर 6 फरवरी तक और 14120 देहरादून-काठगोदाम एक्सप्रेस का दस नवंबर से 7 फरवरी तक ठप रहेगा। इसके अलावा काठगोदाम से चलने वाली ट्रेन 12092 नैनी-दून एक्सप्रेस का संचलान 10 नवंबर से 7 फरवरी तक रद्द रहेगा।

ह भी पढ़ें: डेंगू की चपेट में हल्द्वानी, बुधवार को 6 में पढ़ने वाले छात्र की मौत

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में बस, ऑटो और टैक्सी चालक की हड़ताल, लोगों को हो रही है परेशानी

यह भी पढ़ें:हल्द्वानी लाइवः तेज रफ्तार कार नहर में गिरी, पुलिस ने इस तरह बचाई जान

यह भी पढ़ें:दर्दनाक सड़क हादसाः बाइक रपटने से हल्द्वानी के छात्र की मौत

यह भी पढ़ें:50 रुपए की सब्जी के चक्कर में हल्द्वानी में युवक का कट गया 10 हजार का जुर्माना

To Top