Nainital-Haldwani News

फिर खुली प्रशासन की पोल, मुख्य सड़क पर पलट गया सवारियों से भरा वाहन, वीडियो

उत्तराखण्ड सरकार और स्थानीय प्रशासन की पोल खोलने के लिए यह तस्वीर काफी है। यह तस्वीर है हल्द्वानी के कालाढूंगी रोड की जहां सड़क में बड़े बड़े गड्ढे और ऊपर से बरसात के पानी से लबालब सड़क, जिसमे आम तौर पता न चल पाए कि आखिर सड़क कहा है। कालाढूंगी रोड में एक इलैक्ट्रॉनिक ऑटो सवारी लेकर जा रहा था, रोड में जलभराव के चलते ऑटो चालक ऑटो को धीरे धीरे चला रहा था तभी अचानक ऑटो गड्ढे में जा गिरा जिससे वह पलट गया। ऑटो के पलटते ही स्थानीय लोगो ने ऑटो से सवारियों को सुरक्षित बाहर निकाला। उसी दौरान एक राहगीर ने यह घटना को अपने फोन में कैद कर दिया। मौत को दावत देते हल्द्वानी के सड़को के गड्ढे सरकार की उदासीनता को आइना दिखाने का काम कर रहे है।

ये वीडियो के सामने आने से पहले ही सड़क मरम्मत शहर कई क्षेत्रों में विरोध प्रदर्शम हुआ है। सड़क में तल्ले लगाकार काम चलाया जाता है लेकिन एक बारिश के बाद नौबत पहले जैसी ही हो गई है। बरेली रोड मंडी से 200 मीटर तक मुख्य सड़क की हालात देखकर कोई नहीं कह सकता है कि ये नेशनल हाइवे हैं। परेशानी के हल की बात होती है तो अधिकारी एक दूसरे विभाग की जिम्मेदारी होने की बात कहते हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पति नशा मुक्ति केंद्र में करा रहा इलाज, पत्नी से दुष्कर्म करता रहा पड़ोसी

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड के अल्मोड़ा में बादलों ने मचाया ताडंव, बादल फटने से मकान ढहा

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः पत्नी पति से वीडियो कॉल पर कर रही थी बात, हुआ कुछ ऐसा की हुई मौत

यह भी पढ़ेंः उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम के लिए खेलेंगे उन्मुक्त चंद, खुद किया ट्विट

यह भी पढ़ेंः हल्द्वानी नैैनीताल बैंक में फिल्मों की तरह दीवार तोड़कर घुसे चोर, हुए नाकामयाब


To Top