Nainital-Haldwani News

वैंडी स्कूल गौलापार: 7 विद्यार्थियों ने हासिल किए 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक

हल्द्वानी: गौलापार स्थित वैंडी सीनियर सेकेंड्ररी स्कूल के बच्चों की कामयाबी ने सुर्खियां बटोरी हैं। सीबीएसई ने आज 12वीं के नतीजे जारी कर दिए हैं। वैंडी स्कूल के 7 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक हासिल किए हैं। इस लिस्ट में संजना कविदयाल ( विज्ञान वर्ग) 94.4 प्रतिशत अंक, ललित मोहन पांडे 93.6 प्रतिशत और प्रियंका फर्त्याल 93.9 प्रतिशत हासिल किए। वहीं वणिज्य वर्ग में प्रियंशी रैंक्वाल ने 92.6 प्रतिशत, सागर भट्ट 91.4 प्रतिशत, वैशाली 90.2 प्रतिशत और हरमन ने 90.3 प्रतिशत अंक हासिल किए। प्रबंधक विकल बवाड़ी ने कहा कि बच्चों की कामयाबी ने एक बार फिर स्कूल को गौरवान्वित महसूस कराया है। सभी बच्चों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

बता दें कि CBSE बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। रिजल्ट आज जारी कर दिया है जिन स्टूडेंट्स ने CBSE Board 12th के एग्जाम दिए थे वह अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं। इसके अलावा स्टूडेंट्स cbseresults.nic.in, results.nic.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट ऑफलाइन भी चेक कर पाएंगे।  सीबीएसई बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि जिन छात्रों ने 1 या 2 पेपर दिए हैं, उनके रिजल्ट बोर्ड परफॉर्मेंस और इंटर्नल प्रोजेक्ट असेसमेंट पर होंगे। 12वीं क्लास के बच्चों के लिए वैकल्पिक बोर्ड परीक्षा में बैठने की व्यवस्था की जाएगी, ताकि वह अपना परफॉर्मेंस सुधार लें।

To Top