Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: सुर्खियों में वैंडी, 12 साल की रिया ने दे डाली विश्व रिकॉर्ड को चुनौती

हल्द्वानी: राष्ट्रीय खेलों में कामयाबी के चलते गौलापार स्थित वैंडी सीनियर सेकेंड्री स्कूल हर वक्त सुर्खियों में रहता है। एक बार फिर खेत्र के क्षेत्र में यह स्कूल सुर्खियों में है। स्कूल की छात्रा रिया पलड़िया ने विश्व रिकॉर्ड को चुनौती दी है। रिया कक्षा 6 की छात्रा है। रिया को निरालांबा पूर्ण चक्रासन की महारत हासिल है और इसलिए वह इसमें विश्व रिकॉर्ड को अपनी झोली में डालना चाहती है।

रिया की इस चुनौती के बारे में स्कूल के प्रबंधक विकल बवाड़ी का कहना है कि 20 जनवरी सोमवार को एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन स्कूल परिसर में किया जा रहा है। इस आयोजन में गोल्डन बुक्स वर्ल्ड रिकॉर्ड के सभी ज्यूरी मेंबर्स विद्यालय में मौजूद रहेंगे। उन्होंने स्कूल परिसर की ओर से क्षेत्र के समस्त गणमान्य नागरिकों को इस कार्यक्रम में पहुंचकर रिया को आशीर्वाद देने का आग्रह किया है।

खेल के क्षेत्र में स्कूल की कामयाबी के बारे में प्रबंधक विकल बवाड़ी ने कहा कि ये सब लगन का नतीजा होता है। कक्षा 6 की बच्ची क्या कर सकती है ये रिया ने बताया है। खेल हमेशा से ही बच्चों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं। इससे स्कूल के दूसरे बच्चों को भी आगें बढ़ने में मदद मिलती है। उन्होंने कहा कि रिया अगर इस कामयाबी को हासिल कर लेती है तो ये केवल स्कूल के नहीं बल्कि राज्य के लिए गौरवान्वित क्षण होगा।

To Top