Nainital-Haldwani News

देवलचौड़ चौराहे पर युवकों ने ऐसे मारी दरोगा को टक्कर और भाग गए, वीडियो वायरल

हल्द्वानी: वाहन चैकिंग के दौरान पिछले बुधवार घायल हुए चौकी प्रभारी नरेश पाल अब इस दुनिया में नहीं है। उन्हें दो युवकों ने टक्कर मारी थी और इसके बाद वह घायल हो गए थे। इलाज के दौरान चौकी प्रभारी नरेश पाल सिंह की सोमवार को बरेली स्थित राममूर्ति अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। हादसा बुधवार को 25 दिसंबर को करीब 11 बजे के आसपास देवलचौड़ चौराहे पर हुआ। अपनी टीम के साध चौकी प्रभारी नरेश पाल वाहनों की चैकिंग कर रहे थे।

इसी दौरान टीपी नगर से आ रही बाइक को रुद्रपुर की ओर से जा रही थी उसने चौकी प्रभारी को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक में सवार दोनों युवक वहां से भाग गए। इस पूरे हादसे का सीसीटीवी फुचेज सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है। गौरतलब हो कि दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।  नरेशपाल को टक्कर मारने वाले हरिपुर पूर्णानंद गोरापड़ाव निवासी प्रवीण उर्फ पिंटू जोशी और पदमपुर देवलिया निवासी सूरज लटवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। कहा जा रहा है कि अब नरेशपाल की मौत के बाद उनपर धाराएं बढ़ाई जा सकती हैं।

वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक टक्कर मारने के बाद संभलते हैं लेकिन भाग जाते हैं। इसके बाद कुछ सिपाही उनके पीछे दौड़ते हैं लेकिन उन्हें कामयाबी नहीं मिलती है।चौकी प्रभारी नरेश पाल की मौत ने पुलिस महकमे में नए साल के दौरान शोक की लहर दौड़ा दी है। घटना से एक हफ्ते पहले ही उनकी तैनाती टीपी नगर चौकी में बतौर चौकी प्रभारी हुए थी। मूल रूप से वह मुरादाबाद के रहने वाले थे।

https://youtu.be/77OdgLdY4GU
To Top