Nainital-Haldwani News

हल्द्वानीः मुंह ढककर 21 कदम चली महिला, पीछे मुड़ी तो जेवर लेकर फरार हुए ठग

हल्द्वानीः शहर में ठगों ने लोगों की नाक में दम कर रखा है। आए दिन शातिर ठग लोगों को ठग लेते हैं। एक बार फिर ठगों ने एक महिला को अपना शिकार बनाया। काठगोदाम क्षेत्र में रविवार की शाम ठगों ने महिला को झांसा देकर उसके जेवर उतरवा लिया। ठगों ने उसे मुंह ढककर 21 कदम चलाया और फिर जेवरात लेकर फरार हो गए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी की मदद से दोनों को पकड़ लिया। उनके पास से महिला से ठगे गए जेवरात, 7595 रुपये और घटना में इस्तमाल बाइक बरामद कर ली।

एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि मल्लीताल सात नंबर नैनीताल निवासी आनंदी देवी पत्नी स्वर्गीय प्रीतम सिंह वर्तमान में काठगोदाम में किराए के कमरे में रहती हैं। उन्होंने रविवार को सूचना दी कि दो ठग उसके घर आए थे। एक ने कहा कि उसके घर पर शनि की दशा चल रही है। कहा कि जेवरात खरीदने के बाद उन्होंने मंदिर में चढ़ावा नहीं दिया। इसी कारण उसके घर पर शनि की दशा चल रही है। महिला को ठगों पर विश्वास हो गया। इसके बाद शातिर ठगों ने शनि देव की दशा तो दूर करने का उपाय बताया।इसके बाद महिला के हां करने पर एक ठग दुकान से धूपबत्ती ले आया। इसके बाद महिला के कुंडल, मंगलससूत्र मोबाइल उतरवा लिए। ठगों ने महिला से कहा कि वह मुंह ढककर 21 कदम चले। महिला ठगों के कहने पर 21 कदम आगे गई। फिर क्या था, उसने पीछे मुड़कर देखा तो ठग जेवरात और मोबाइल लेकर फरार हो गए।

महिला ने घटना की जानकारी तुरंत काठगोदाम पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत, चौकी प्रभारी दान सिंह मेहता ठगों की तलाश में जुट गई। महिला की बहू के भाई हिमांशु जीना ने दो बाइक पर सवार चार लोगों को जाते हुए देखा था। एसएसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज की जांच से ठगों की बाइक के नंबर का पता चल गया। पुलिस ने पीछा करने के बाद एचएमटी फैक्ट्री के पास बाइक के साथ दोनों ठगों यानी ऊधमसिंह नगर जिले के कोपाठंडा नाला गूलरभोज गदरपुर निवासी अनवर अली पुत्र लियाकत अली और हुसैन पुत्र नजरूद्दीन को गिरफ्तार कर लिया।पुलिस ने दोनों को अदालत के समक्ष पेेश किया। अदालत ने उन्हें न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

To Top
Ad