Nainital-Haldwani News

Euro किड्स स्कूल: घर पर रहते हुए बच्चों ने मनाया पिता दिवस और योग दिवस

हल्द्वानी: कोरोना महामारी के बीच आज इंटरनेशनल योग दिवस और फादर्स डे सुरक्षा के नियमों के साथ पूरे राज्य में बनाया गया। इस बीच हल्द्वानी में भी कई स्कूलों में दोनों ही कार्यक्रमों का वीडियो के माध्यम से आयोजन हुआ। बरेली रोड श्रीपुरम स्थित यूरो किड्स स्कूल में दोनों ही कार्यक्रमों का आयोजन भव्य रूप से हुआ। आयोजन का माध्यम भले ही वीडियो रहा हो लेकिन बच्चों में उत्साह की कमी बिल्कुल नहीं रही। दोनों ही कार्यक्रम के दौरान सामाजिक दूरी का ध्यान रखा गया। बच्चों के अलावा अभिभावक भी उत्साहित नजर आए।

स्कूल स्टॉफ की ओर से वर्चुअल इवेंट का आयोजन किया। पिता दिवस के मौके पर बच्चों के साथ सभी अभिभावकों ने भी भाग लिया। बच्चों ने पिता के साथ अपने तस्वीर इंटरनेट पर साझा किए । इसके अलावा स्कूल की ओर योग दिवस के मौके पर स्कूल की ओर से विद्यार्थियों को गाइडलाइन साझा की गई थी। उन्होंने आज घर पर सामाजिक दूरी व अन्य नियमों का पालन करते हुए योगा किया।

इस मौके पर स्कूल की प्रधानाचार्या नम्रता सेन ने कहा कि बच्चों और अभिभावकों ने जिस ऊर्जा के साथ दोनों इवेंट में पार्ट लिया वो अतुल्य था। पूरे स्कूल स्टॉफ को अपने बच्चों पर गर्व हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि योग दिवस हमें स्वस्थ्य के प्रति सजक रहने के लिए प्रोत्साहित करता है। दूसरी ओर फादर्स डे जैसे दिन बच्चों के साथ अभिभावकों के रिश्ते को मजबूत करते हैं।


To Top