Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: सड़क हादसे में न्यूज़ टुडे के जर्नलिस्ट शिवा मौर्य की मौत

हल्द्वानी: देर रात नैनीताल रोड स्थित वॉक्वे मॉल के पास हुए सड़क हादसे में मीडिया(newstodaynetwork.com) में कार्यकृत शिवा मौर्य की मौत हो गई। शिवा अपने दो दोस्तों के साथ अपाजे बाइक से काठगोदाम से हल्द्वानी की ओर आ रहे थे। उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पहले डिवाइडर से टकराई और फिर पोल से टकरा गई। शिवा (20) के अलावा बाइक में उनके दो दोस्त हर्षित और मनी कुमार बृजलाल हॉस्पिटल के आईसीयू में भर्ती है। राहगीरों की सूचना के बाद काठगोदाम पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।

ऑफिस में काम करते हुए शिवा, सेल्फी लेते हुए साथ में पंकज पांडे और संजय पाठक

थानाध्यक्ष कमाल हसन ने बताया कि बाइर में तीनों युवक काठगोदाम से घर (जवहार नगर ) की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक की डिवाइडर से टकरा गई। आनन-फानन में राहगीरों ने तीनों को नैनीताल रोड़ स्थित बृजलाल हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने शिवा मौर्य को मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य दो युवक मनी और हर्षित की हालात गंभीर बताई जा रही है। शिवा की मौत के बाद हल्द्वानी के जर्नलिस्ट परिवार शोक की लहर दौड़ गई है। किसी को भी इस बात का विश्वास नहीं हो रहा है। शिवा के पिता कुंवर सेन की मृत्यु काफी साल पहले हो गई थी। उनके घर की आर्थिक स्थिति भी अच्छी नहीं थी लेकिन मां तुलसी देवी ने अपने बेटे को लोगों के घर में काम करके पढ़ाया। शिवा के कार्य की प्रशंसा हल्द्वानी का पूरा मीडिया जगत करता था। शिवा भी अपने परिवार की स्थिति को अच्छी तरह से समझते थे और काम के प्रति उनकी लगन किसी से छिपी नहीं थी। शिवा मौर्या के बड़े भाई जो दिव्यांग है।वहीं बड़ी बहन की शादी हो गई है। शिवा की मौत के बाद सोशल मीडिया पर जिले भर के पत्रकारों ने दुख जताया है। कई मीडिया कर्मियों के अनुसार शिवा की की उम्र बड़ी छोटी थी लेकिन उसका काम करने तरीका किसी अनुभव से भरे जनर्लिस्ट के जैसा था। इस हादसे के बाद शिवा के घर पर कोहराम मच गया है। वहीं पड़ोस के लोग भी यकीन नहीं कर रहे है उनके क्षेत्र का सबसे होनहार लड़का अब इस दुनिया में नहीं रहा।

To Top