Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी निवासी दीक्षांशु नेगी को मुंबई इंडियन ने आईपीएल-14 ट्रायल्स के लिए बुलाया

हल्द्वानी: क्रिकेट के मैदान से शहर के क्रिकेट फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है। उत्तराखंड क्रिकेट टीम के सदस्य दीक्षांशु नेगी को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है। उन्हें मुंबई इंडियंस टीम ने आईपीएल-14 के ट्रायल के लिए मुंबई बुलाया है। दीक्षांशु नेगी ऑलराउंडर के रूप में उत्तराखंड क्रिकेट टीम के साथ जुड़े हैं। वह उत्तराखंड टीम से जुड़ने से पहले 6 सीजन विख्यात केपीएल टी-20 लीग का भी हिस्सा रहे और शानदार प्रदर्शन किया।

मौजूदा सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पांच मुकाबले दीक्षांशु के बल्ले से 152 रन निकले और उन्हेंने 4 विकेट भी झटके। बता दें कि उनके अलावा उत्तराखंड क्रिकेट टीम के कुनाल चंदेला को भी मुंबई इंडियंस ने ट्रायल के लिए बुलाया। दोनों ही बल्लेबाजों ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पहले मुकाबले में बड़ौदा के खिलाफ शानदार पारी खेली थी। दीक्षांशु नेगी ने नाबाद 77 और चंदेला ने 48 रनों की पारी खेली थी।

कोच दान सिंह कन्याल ने बताया कि आईपीएल-14 ट्रायल के संबंध में दीक्षांशु को मुंबई इंडियंस टीम प्रबंधन की ओर से उन्हें कॉल आया है। वह मंगलवार को मुंबई के लिए बडोदरा से रवाना होंगे। हल्द्वानी लालडांठ निवासी विजय पाल नेगी व मधु नेगी के बेटे दीक्षांशु शहर के उन खिलाड़ियों में से है जिन्होंने हर प्रतियोगिता में अपनी छाप छोड़ी है। राज्य को क्रिकेट मान्यता ना मिलने से दीक्षांशु ने बेंगलूरू का रुख किया था और वहां अपने क्रिकेटर बनाने के सपने को जिया। किसी भी खिलाड़ी के लिए दूसरे स्टेट से आकर पहचान बनाना मुश्किल होता है लेकिन हल्द्वानी के बेटे ने अपने हुनर से उसे कर दिखाया।

दीक्षांशु हल्द्वानी क्रिकेटर्स क्लब में ट्रेनिंग करते हैं। मुंबई इंडियंस से बुलावे के बाद कोच दान सिंह कन्याल ने कहा कि दीक्षांशु हमेशा से अपने गेम पर फोक्स रहा है। पिछले सीजन में उसने रणजी ट्रॉफी में राज्य के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए थे। उसने दूसरे राज्यों में भी उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। इसके अलावा दान सिंह भंडारी ,इंदर सिंह जैठा और महेंद्र सिंह बिष्ट ने खुशी जाहिर की और भविष्य के लिए बधाई दी।

To Top