Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में ब्लेड मार चोर, कालू साईं मंदिर के पास हुई चोरी

हल्द्वानी। कालाढूंगी चौराहे में कालू साईं मंदिर के पास अपराधिक घटनाए सामने आती रहती है। शुक्रवार को एक और घटना देखने को मिली । रिटायर्ड इंजीनियर विष्णु सिंह रौतेला अपनी पत्नी के साथ कालू साईं मंदिर के पास मेडिकल स्टोर से अपने लिए दवा लेने जा रहे थे। इसी दौरान अचानक रोड़ पार करते समय बदमाशों ने उनके बैग में ब्लेड मार कर सामान निकाल लिया । कुछ हलचल होने पर रिटायर्ड इंजीनियर ने समान की जांच की तो उनके पैरों तले जमीन खिसक कई। घटना की जानकारी उन्होंने कोतवाली में दी। विष्णु सिंह रौतेला ने पुलिस को बताया कि बताया की बैग में 25,000 रुपऐ थे और एक महंगा मोबाइल फोन था। रिटायर्ड इंजीनियर विष्णु सिंह रौतेला मूल रूप से अल्मोड़ा जिले के रहने वाले है और हल्द्वानी स्थित पीलीकोठी शिवविहार कालोनी में रहते है।

घटना के बाद रिटायर्ड इंजीनियर रौतेला ने मामले की जानकारी देहरादून सचिवालय में कार्यरत आपदा प्रंबधन विभाग के निदेशक अपने बेटे डॅा पीयूस रौतेला को फोन किया। रिटायर्ड इंजीनियर विष्णु सिंह रौतेला के दामाद  दिल्ली पुलिस में डीआईजी दामाद है। एसएसआई विजय मेहरा ने धारा 279 आईपीसी के तहत रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और जल्द आरोपियों को पकड़ने का आश्वासन दिया है।

1 दिसंबर को भी इस तरह की एक घटना हुई थी। रिटायर्ड अपर जिला अधिकारी पीएस भाकुनी के बैग से बदमाशों ने जेवर लूट लिए थे। इस मामले में पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है। रिटायर्ड इंजीनियर विष्णु सिंह रौतेला के साथ हुई घटना 1 दिसंबर की घटना से मिलती जुलती है। पुलिस पीडितों को सीसीटीवी के मदद से बदमाशों को पकड़ने की बात कह रही है लेकिन अभी तक उनकी परेशानी का हल नहीं निकला है।

 

To Top