Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी में कोरोना वायरस के 4 मामले सामने आए,माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित हुए दो क्षेत्र

हल्द्वानी: कोरोना वायरस का प्रकोप राज्य में तेजी से बढ़ रहा है। एक बार फिर राज्य में कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। देहरादून में 9 कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। वहीं अब हल्द्वानी में भी 2 माइक्रो कंटेनमेंट जोन बनाए गए हैं। शहर में चार लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण होने की पुष्टि हुई है। जानकारी के अनुसार लक्ष्मी विष्णु विहार पीलीकोठी निवासी एक महिला और एक पुरुष कोरोना पॉजीटिव हुए हैं। वहीं, बोरा आटा चक्की दुनहरिया में दो युवतियां कोरोना पॉजीटिव पाई गई हैं। प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने इन दोनों क्षेत्रों को माइक्रो कंटेनमेंट जोन घोषित किया है।अग्रिम आदेशों तक कंटेनमेंट क्षेत्रों से किसी भी व्यक्ति के बाहर जाने और अंदर आने-जाने में तत्काल रोक लगा दी है। प्रशासन ने समस्त गतिविधियों पर बैन लगाया है।

उत्तराखंड में शनिवार को 439 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं पिछले 24 घंटों में चार मरीजों की मौत हुई है। जिसके बाद अब मृतकों की कुल संख्या 1725 हो गई है। कुल संक्रमितों की संख्या 101714 हो गई है। फिलहाल राज्य में 2638 मरीज सक्रीय हैं। शनिवार को अल्मोड़ा में एक, बागेश्वर में 16, चमोली व पिथौरागढ़ में दो, देहरादून में 228, हरिद्वार में 85, नैनीताल में 45, पौड़ी में 11, रुद्रप्रयाग में तीन, टिहरी में छह, ऊधमसिंह नगर में 23 और उत्तरकाशी में 17 संक्रमित मिले हैं। वहीं राज्य के एकमात्र चंपावत जिले में शनिवार को कोई पॉजिटिव मरीज नहीं मिला है। वहीं शनिवार को 176 मरीजों ने कोरोना वायरस को हराया।

To Top