Nainital-Haldwani News

IPL के लिए पंजीकरण शुरू, हल्द्वानी के सौरभ रावत को मिल सकता है टिकट!

हल्द्वानी: आईपीएल के 13वें संस्करण में उत्तराखण्ड के खिलाड़ी खेलते नजर आ सकते हैं। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखण्ड ने घरेलू वनडे और टी20 खिलाड़ियों को आईपीएल ऑक्शन में शामिल करने के लिए पंजीकरण ओपन कर दिए हैं, जिसकी अंतिम तारीख 25 नवंबर है। पंजीकरण फॉर्म ईसी रोड पर स्थित इडा होटल में संघ के दूसरे कार्यालय में 19 से 25 नवंबर तक मिलेंगे। उत्तराखण्ड के कुछ खिलाड़ी इस बार आईपीएल में खेल सकते हैं। हल्द्वानी के सौरभ रावत का नाम भी चर्चा में हैं।

सौरभ उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम के उपकप्तान हैं। उन्होंने विजय हजारे में करीब 112 के स्ट्राइक रेट से 124 रन बनाए थे। वहीं सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 135.6 के स्ट्राइक रेट से 156 रन बनाए। विजय हजारे में सौरभ ने असम के खिलाफ 6 छक्के जमाए थे और उसके बाद से सभी की नजर उनपर थी।

उत्तराखण्ड टीम के अवनीश सुधा को विजय हजारे के बाद आइपीएल फ्रेंचाइजी टीम मुंबई इंडियंस ने उन्हें ट्रायल के लिए बुलाया था। इस संबंध में उन्होंने  23 व 24 अक्टूबर को मुंबई रिलायंस क्रिकेट ग्राउंड में ट्रायल कैंप में भी हिस्सा लिया था।

उत्तराखण्ड क्रिकेट टीम के कप्तान उन्मुक्त चंद और ताबडतोड़ बल्लेबाजी के लिए मशहूर करणवीर कौशल की भी आईपीएल सीजन13 में एंट्री हो सकती है। उन्मुक्त सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी से बाहर थे। विजय हाजरे में उनके बल्ले से 257 रन निकले। वहीं करणवीर ने वनडे में 268 और टी-20 में 153 रन बनाए।

unmukt chand uttarakhand captain

घरेलू क्रिकेट में हैट्रिक लेने वाले उत्तराखण्ड के मयंक मिश्रा और विकास पाल की भी संभावना है। मयंक ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ हैट्रिक ली थी। वहीं विकास ने त्रिपुरा के खिलाफ अंडर23 वनडे टूर्नामेंट में यह कारनामा किया। देखना दिलचस्प होगा कि उत्तराखण्ड टीम से कौन खिलाड़ी आईपीएल का टिकट पाता है।

To Top
Ad