Haridwar News

यूट्यूब पर उत्तराखंड के शिवम का जलवा, कुछ ही दिन में गाने ने पार किए 2 मिलियन व्यूज़

हरिद्वार: राज्य के विख्यात रैपर और गायक शिवम सडाना के एक और गाने ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है। कुछ ही दिन बाद ही उनका गाना तू मिला गाने को 2 मिलियन दर्शक मिले हैं। इस गाने को शिवम ने खुद गाया , लिखा और प्रोडूस भी खुद ही किया है। यूट्यूब पर अपना खुद का म्यूजिक चैनल चलाने वाले शिवम सडाना का जन्म हरिद्वार में हुआ और पड़ाई-लिखाई देहरादून राजवाला में स्थित द इंडियन पब्लिक स्कूल में हुई। म्यूजिक सिंगर होने के साथ साथ सडाना देहरादून में रियल स्टेट से जुड़े हैं। सडाना अभी तक अपने 8 गाने रिलीज़ कर चुके हैं।

सडाना के दोनों पंजाबी गानों ” कैंट तेरी नज़रां और पावें गुची को 2 मिलियन से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं। शिवम ने बताया की वह खुद अपने गाने लिखते हैं, गाते हैं और कभी कभी डांस कोरियोग्राफी भी खुद ही करते हैं। इस गाने के निर्देशक ” राहुल सैनी ” के काम को खूब पसंद किया जा रहा है। राहुल सैनी का कहना है ” हम बहुत खुश हैं की उत्तराखंड से एक नया सितारा उभर के आगे आ रहा है।

अपने दम पर गाने में 2 मिलियन दर्शक पाना कोई छोटी बात नहीं और हम गर्व है की सड़ाना के इस गाने का डायरेक्शन हमने किया। सडाना के चैनल में अभी तक 4 मिलियन व्यूस आ चुके हैं। गाने में मिस उत्तराखंड की प्रतियोगिता एवं मॉडल कशिश चोपड़ा की प्रतिभा को भी खूब सरहाया जा रहा है। सडाना अपना एक इंग्लिश पॉप गाना भी जल्द ही लेकर आ रहे हैं।

सडाना का कहना है की “उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। हर किसी में कोई न कोई कलाकार छिपा हुआ है। अच्छी आवाज़, लिखने की कला और थोड़ा घर, समाज या अपनी खुद की कमाई से आर्थिक मदद लेकर एक यूट्यूब कलाकार बना जा सकता है। देहरादून जैसे शहरों में म्यूजिक स्टुडिओस,मॉडल्स, वीडियो डायरेक्टर्स, और डांसिंग कोरियोग्राफर्स की कोई कमी नहीं है। बस हमें अच्छी सोच, काल्पनिक शक्ति और समाज में एक दुसरे को सपोर्ट करने की जरुरत है।

To Top
Ad