Haridwar News

उत्तराखंड: यातायात पुलिस अनुपस्थित दिखी तो एसएसपी ने सीपीयू इंस्पेक्टर समेत 12 को किया सस्पेंड

हरिद्वार:कुछ दिन पहले फेम इंडिया के सर्वे में देश के पंसदीदा कप्तानों में शुमार हुए एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उन्हें आकस्मिक चेकिंग के दौरान सीपीयू कर्मियों की लापरवाही नजर आई तो उन्होंने सख्त एक्शन लिया। उन्होंने सीपीयू इंस्पेक्टर समेत 12 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। जानकारी के अनुसार देर सायं एसएसपी सेंथिल अबुदई कृष्णराज एस रानीपुर मोड़ पर आकस्मिक चेकिंग पर पहुंचे। इस दौरान उन्हें यातायात पुलिस के दो कर्मचारी अनुपस्थित दिखे। इसके बाद उन्होंने सीपीयू प्रभारी एवं उनके अधीनस्त कर्मचारियों को मौके पर  यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से व्यवस्थित करने हेतु बुलाया गया तो सीपीयू टीम का रिस्पांस टाइम सही नहीं हुआ। ऐसे में एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से निम्नलिखित अधिकारी एवं कर्मचारियों को निलंबित किया।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: कोरोना वायरस ने पार किया एक लाख का आंकड़ा, कुछ देर पहले जारी हुआ है बुलेटिन

यह भी पढ़ें: एक बार फिर यूट्यूब पर छाए हरिद्वार के शिवम सडाना, शहंशाह गाने में दिखाया अलग अंदाज

यह भी पढ़ें: शादी के बाद नहीं छोड़ी पढ़ाई, देवरानी-जेठानी ने एक साथ पास की UPPSC परीक्षा

यह भी पढ़ें: जय देवभूमि-आस्था तो देखिए,लग्जरी जिंदगी छोड़ स्विट्जरलैंड से पैदल हरिद्वार पहुंचे बाबा बेन

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के बेटे को मिली आईपीएल में कप्तानी,धोनी के असली उतराधिकारी हैं ऋषभ पंत

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड सरकार ने जारी की कोरोना की नई गाइडलाइन, एक अप्रैल से होगी लागू

एसएसपी ने इन्हें किया सस्पेंड

निरीक्षक सीपीयू रतनमणी सेमवाल,उ0नि0 सीपीयू सोहन लाल जोशी 

उ0नि0 सीपीयू धर्मवीर,

हे0कानि0 यातायात सुनील कुमार
कानि0 सीपीयू अशोक कुमार,
कानि0 सीपीयू विनोद चौहान,
कानि0 सीपीयू पंकज रावत
कानि0 सीपीयू अंकित थपलियाल
कानि0 सीपीयू अमित कुमार
कानि0 सीपीयू प्रशान्त मिश्रा
कानि0 सीपीयू मुकेश पवार
कानि0 यातायात शेर सिंह।

To Top