Life Style

मनोचिकित्सक डॉक्टर नेहा शर्मा को मिला इंडिया INSPIRATIONAL WOMEN अवॉर्ड

हल्द्वानी: डॉक्टर नेहा शर्मा मनसा मानसिक स्वास्थ्य क्लीनिक हल्द्वानी को 23 अगस्त 2020 को इंडिया INSPIRATIONAL WOMEN दिल्ली में Dreamcathers द्वारा आयोजित वर्चुल इंवेट में दिया गया। डॉक्टर नेहा को उत्तराखंड में मानसिक स्वास्थ्य व परामर्श में उत्कृष्ट कार्य के लिए एक प्रेरणास्रोत अवॉर्ड ने सम्मानित किया गया। यह अवॉर्ड हर साल नेशनल या इंटरनेशनल पर्सनालिटी को दिया जाता है। जुलाई में डॉक्टर नेहा को नोमिनेट किया गया व 100 से अधिक लोगों को पूरे भारत में नोमिनी चुना गया । उन्ही सब में से 23 अगस्त को यह अवॉर्ड जूम के माध्यम से दिया गया।

इस अवॉर्ड के चीफ रहे

  1. एज ई पॉऊलाइस कॉर्नी OBE (High Commissioner), Papua New Guinea High Commission
  2. डॉक्टर संदीप मारवा:- (Global Cultural Minister, Chief Scout for India, President Marwah Studio)
  3. एनका वर्मा – Chairperson Olialia World, Former Ms Romania Universe.
  4. प्रतिभा पहलाद पद्मश्री- क्लासिकल फाउंडर दिल्ली इंटरनेशनल आर्ट फेस्टिवल
  5. Prof Dr. Mohamed Shoukr Nada:- Cultural & Educational Counsellor Embassy of Egypt

आयोजकों ने डॉक्टर नेहा से उनके 12 साल में रोगियों व इलाज के रिकॉर्ड्स के बारे में जानकारी ली। डॉक्टर नेहा शर्मा ने इतनी कम उम्र में मानसिक स्वास्थ्य के क्षेत्र में साइकोथेरेपी और साइकोलॉजिकल ट्रीटमेंट से लोगों का इलाज कर रही हैं। इस क्षेत्र में उनके कार्य से प्रभावित होकर उन्हें इस सम्मान से नवाजा गया। कोरोना वायरस के वजह से इस समारोह का आयोजन ऑनलाइन जूम एप के जरिए हुआ। उत्तराखंड के लिए भी यह खास रहा है । डॉक्टर नेहा शर्मा ना सिर्फ भारत में बल्कि विदेशों में लोगों को परामर्श दे रही है।

To Top