Life Style

होम्योपैथिक दवाओं के सेवन से दूर होगी नाक में मांस बढ़ने की समस्या-वीडियो टिप्स

हल्द्वानी: नाक का मांस बढ़ने की परेशानी आम है। कई लोग इस परेशानी से जूझ रहे हैं। इसे निजात पाने के लिए ऑपरेशन तक करवा लेते है लेकिन हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक क्लीनिक के डॉक्टर नवीन पांडे ने कहा कि यह परेशानी दवाओं के जरिए भी ठीक हो सकती है। नाक में मांस बढ़ने के बारे में उन्होंने बताया कि नाक में मांस बढ़ने को नाक का नाकड़ा के नाम से भी जाना जाता है। नाक के अंदर का यह बढ़ा हुआ मांस कैंसरमुक्त और दर्द रहित होता है। यह बढ़ा हुआ मांस नाक के अंदर पानी की बूंद या अंगूर की तरह लटका हुआ होता है।

कई स्थितियों के परिणामस्वरूप नाक के अंदर का मांस बढ़ने लगता है। इसकी जड़ में दमा के कारण रहने वाली सूजन, बार-बार संक्रमण होना, एलर्जी, दवाओं व नशीले पदार्थों के प्रति संवेदनशीलता और कुछ प्रकार की प्रतिरक्षा प्रणाली से जुड़े विकार आदि शामिल हैं। डॉक्टर नवीन पांडे ने इससे निजात दिलाने के लिए कुछ होम्योपैथिक दवाओं के नाम बताए। उन्होंने वीडियो के माध्यम से इस बीमारी के विषय में जानकारी दी।

To Top