Nainital-Haldwani News

फिर गरजा गब्बर का बल्ला, फाइनल में पहुंची हिमालयन क्रिकेट एकेडमी

हल्द्वानी: चकलुवा स्थित मलकानी क्रिकेट ग्राउंड में चल रहे अंडर-12 समर कप के फाइनल में हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने फाइनल में जगह बना ली है। हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी के साथ खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हिमालयन की शुरूआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज प्रणव पांडे 5 और राहुल जोशी 9 रन बनाकर पवेलियन को चलते बने।

इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे कप्तान रक्षित डालाकोटी (गब्बर) ने एक बार फिर टीम को संकट से उभारने का जिम्मा उठाया लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला जारी था। सिमरन सिंह 7 रन बनाकर आउट हो गए। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे श्लोक पंत शून्य पर आउट हो गए।  रक्षित डालाकोटी दूसरे छोर से विकेट गिरने का सिलसिला देख रहे थे। छठे स्थान पर बल्लेबाजी करने आए करन और रक्षित ने विकेट गिरने के सिलसिले को रोका। दोनों ही बल्लेबाजों ने हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी के गेंदबाजों की जमकर खबर ली।इस दौरान रक्षित ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए एक और फिफ्टी जमाई। रक्षित के 79 और करन की 25 रनों की पारी के बदौलत हिमालयन की टीम निर्धारित 25 ओवर में  5 विकेट खोकर 146 रन बना सकी। हिमालयन की टीम के लिए उनकी विकेट के बीच रनिंग सिर दर्द बनी हुई है। इस मुकाबले मे भी हिमालयन के 4 बल्लेबाज रन आउट हुए।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी ने शुरू ठीक रही थी, एक वक्त पर उसका स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 47 था लेकिन पिछले मैच में दिल्ली के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करने वाले अभिनव पंत एक बार फिर मैच का पासा पलट दिया। अभिनव ने अच्छी लय में दिख रहे ध्रुव (15 रन) को आउट कर हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी को दवाब में ला दिया। उसके कुछ ही देर बाद अभिनव के स्पिन जोड़ीदार प्रांजल ने हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी के पारितोष राणा को बोल्ड कर मैच को हिमालयन की ओर मोड़ दिया। पारितोष ने 33 रनों की पारी खेली। इसके बाद कोई भी बल्लेबाज हिमालयन के स्पिनरों का सामना नहीं कर सका और हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी की पूरी टीम 99 रनों पर ऑल आउट हो गई और मुकाबले को हिमालयन ने 47 रनों से अपने पक्ष में कर लिया। हिमालयन की ओर से शानदार 79 रनों की पारी खेलने वाले रक्षित डालाकोटी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

 

हिमालयन की ओर गेंदबाजी में अभिनव हीरो रहे। उन्होंने चार विकेट लिए तो वहीं प्रांजल के खाते में 2 विकेट आए। इसके अलावा युवराज ने भी दो विकेट लेने में कामयाब हुए। इस जीत के साथ हिमालयन क्रिकेट एकेडमी ने प्रतियोगिता के फाइनल में जगह बना ली है। फाइनल मुकाबला हिमालयन और हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला जाएगा। नेट रन रेट अच्छा होने कारण हल्द्वानी क्रिकेट एकेडमी की टीम फाइनल में पहुंची है। इ

 

 

To Top