Nainital-Haldwani News

‘द हैरिटेज स्कूल’ में मनाया गया हिंदी दिवस, शिक्षकों ने विद्यार्थियों को दिया मूलमंत्र

शनिवार को ‘द हैरिटेज स्कूल’ विद्यालय परिसर में ‘हिन्दी दिवस’ के उपलक्ष्य में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया।कक्षा नर्सरी, एल. के. जी. तथा यू. के.  जी. द्वारा सस्वर कविता पाठ किया गया। वहीं कक्षा१,२,३ मे हिंदी श्रुतलेख का आयोजन किया गया।

जूनियर वर्ग मे कक्षा ४ व५  मे निबंध लेखन मे ‘ पर्यावरण-प्रदूषण, नमामि गंगे परियोजना एवं जल संचय- जीवन संचय जैसे विषयों पर छात्रों ने अपने निबंध प्रस्तुत किये। कक्षा ६,७,८ मे छात्रों ने निबंध के माध्यम से  विचारों को प्रस्तुत किया गया जिसमें ‘भारत के अंतरिक्ष में बढ़ते क़दम’,’ ड़ेंगू एवं रोकथाम ‘आदि विषयों पर छात्रों ने अपने महत्वपूर्ण विचार प्रस्तुत किये।इस उपलक्ष्य पर विद्यालय की प्रधानाचार्या तंद्रा दास एवं शिक्षिका वंदना जोशी एवं अपर्णा सिंह उपस्थित रहे।

शिक्षकों ने विद्यार्थियों से हिंदी के महत्व को लेकर विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि हिंदी भारतीय के लिए केवल भाषा नहीं है वह एक विचार है। एक समाज बिना किसी विचार के आगे नगीं बढ़ सकता है, विचार ही समाज की पहचान होती है। उसी तरह हिंदी हमारी पहचान है।

To Top