बाराबंकी : हिन्दुस्तान में कई धर्म एक साथ सौहार्द के साथ रहते हैं । कभी- कभी कुछ हिंसक घटनाएं होती हैं लेकिन फिर भी आपको तमाम ऐसी सद्भाव की खबरें पढने के लिए मिल जाएंगी। आज हम आपको ऐसी ही एक दरगाह को बारे में बताने जा रहे हैं, जहां पर होली खेली जाती है ।

हर त्यौहार पर उत्तर प्रदेश में भले ही कई जगह बवाल की कुछ घटनाएं होती हैं, लेकिन इसके बाद भी सांप्रदायिक सद्भाव की बड़ी लकीर से वह सभी बौनी हो जाती हैं। प्रदेश की राजधानी से सटे जिले बाराबंकी में देवा शरीफ की दरगाह देश की इकलौती दरगाह है, जहां पर होली खेली जाती है। लोग यहां पर एक-दूसरे को अबीर-गुलाल लगाने के गले मिलते हैं। हर बार सराबोर देवा शरीफ की दरगाह होली के सुफियाना सतरंगी रंगों में सराबोर होती है।

सांप्रदायिक सद्भाव : यूपी में देश की इकलौती दरगाह जहां खेली जाती है होली