Sports News

टेंपरिंग विवाद के विलेन को पकड़ने वाले हीरो कैमरामेन से तो मिलिए …

नई दिल्ली: बॉल टेंपरिंग घटना ने पूरे क्रिकेट जगत को सकते में डाल दिया है। इस गेम को जेंटलमेन गेम कहा जाता है उसे इस घटना के बाद शर्मसार होना पड़ा। केपटाउन टेस्ट में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और ओपनर कैमरन बैनक्राफ्ट ने इस शर्मनाक घटना को अंजाम दिया। इस मामले में इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने (आईसीसी) ने दोनों को दोषी पाया है।

Image result for Sandpaper Gate cameraman

आईसीसी ने लिया एक्शन

आईसीसी ने कप्तान स्मिथ पर एक टेस्ट मैच का बैन और 100% मैच फीस का जुर्माना लगाया है। वहीं, ओपनर कैमरन बैनक्रॉफ्ट पर मैच फीस का 75% का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही बैनक्रॉफ्ट को 3 डिमेरिट अंक भी दिए गए।उन पर आईसीसी की आचार संहिता के लेवल दो के उल्लंघन का आरोप था।आईसीसी ने रविवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है. बॉल टैंपरिंग के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ को कप्तान के पद से हटा दिया। क्रिकेट के मैदान पर बॉल टेंपरिंग के मामले सामने आते रहते है लेकिन ये पहला मौका जब एक प्लान के तहत गेंद के साथ सामूहिक छेड़छाड़ की हो।

कैमरामेन ने पकड़ा छातिर गुनहगार

इस कैमरामैन ने पकड़ी थी बॉल टैंपरिंग, सहवाग बोले- इनसे बचना नामुमकिन है

इस मामले को उजागर करने वाले कैमरामेन ऑस्कर वायरल हो गए है। ऑस्कर ने ही कैमरन बैनक्राफ्ट द्वारा की जा रही बॉल से साथ छेड़छाड़ को कैमरे पर कैद किया। कैमरन बैनक्राफ्ट को जब लगा कि उन्हें लोगों ने देख लिया है तो बचने लगे। रही सही कसर स्मिथ और बैनक्राफ्ट ने प्रेस में अपनी गलती कबूल कर पूरी कर दी। पूरा क्रिकेट जगत इस वाक्ये के बाद से दुखी है। ऑस्ट्रेलिया फैस, सरकार और क्रिकेट बॉर्ड इसे देश के साथ धोखा करार दे रहा है। उन्होंने कहा कि इस घटना के बाद विशिव के सामने ऑस्ट्रेलिया को शर्मसार होना पड़ा है।

सहवाग का ट्विट

इस घटना को अपने कैमरे में कैद करने वाले शख्स का चेहरा भी अब सबके सामने आ गया है। पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि इस शख्स के कैमरे से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है।कैमरन बेनक्रॉफ्ट ने गेंद के शेप को बिगाड़ने जिस चीज का इस्तेमाल किया वह एक सैंडपेपर माना जा रहा है। हालांकि इस बारे में बेनक्रॉप्ट का कहना है कि ये उनके चश्मे का टूटा हुआ टुकड़ा है।

To Top
Ad