Nainital-Haldwani News

महज एक घंटे की बारिश में पानी में डूबा हल्द्वानी, घरों में घुसा पानी

हल्द्वानीः शहर में मंगलवार को हुई बारिश ने लोगों को गर्मी से तो राहत दी लेकिन बारिश के वजह से शहर के कई इलाकों में पानी भी भर गया। हल्द्वानी में मंगलवार को महज एक घंटे की बारिश में कई इलाके पानी में डूब गए। बारिश की वजह से कहीं लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया तो वहीं कई सड़कें तालाब में तबदील हो गई। सिंचाई नहर के चोक होने की वजह से मुसीबत और ज्यादा बढ़ गई। बारिश का पानाी नहरों में बहने के बदले सड़कों में बेहने लगा। इसके चलते लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

बता दें कि डीएम कैंप कार्यालय, कोतवाली, ऑफिसर्स कॉलोनी में निकासी सिस्टम फेल होने कि वजह से इलाके में बारिश का पानी भर गया। वहीं रोडवेज के आसपास, स्टेडियम और तिकोनिया के कई इलाकों में भी बारिश के पानी भरने की वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं जगदंबानगर कुल्यालपुरा, गौजाजाली और मुखानी में बारिश का पानी लोगों के घरों में भर गया। लोगों का कहना था कि उन्हें घरों से पानी निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

निगम कार्यालय के ठीक सामने सिंचाई विभाग की नहर में कचरा भरने से ओवरफ्लो हो गई। नगर निगम,जिला प्रशासन हमेशा बरसात से पहले पुख्ता इंतजाम करने के दावे तो करतें हैं लेकिन यह दावे हमेशा फेल साबित होते हैं। इसकी वजह से लोगों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ता है।


छींकते हुए यूरिन कि समस्या,देखिए साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स

To Top