Uttarakhand News

हनी वंडरलैंड वॉटर पार्क में करेंगे मस्ती और गर्मी की हो जाएगी छुट्टी

हल्द्वानी: गर्मियों में सूरज की तप ने लोगों को परेशान करती है। स्कूल में गर्मियों की छुट्टी के लिए अभिभावक राहत की जगह खोजते है जहां बच्चे गर्मी से दूर रहे और उन्हें आनंद आए। गर्मी से निजात पाने के लिए वॉटर पार्क बच्चों और अभिभावकों की पहली पसंद है। स्कूल प्रशासन अधिकतर बच्चों को लेकर वॉटर पार्क ही जाता है।

हल्द्वानी से लोग वॉटर पार्क में छुट्टियां बनाने के लिए शहर के बाहर जाते है लेकिन अब उन्हें ये आनंद अपने शहर में ही मिलेगा। गोरापड़ाव स्थित हनी वंडरलैंड वॉटर पार्क ये सभी सुविधा दे रहा है जो एक हाइटेक शहरों के पार्क में होती है।

वंडरलैंड वॉटर पार्क के प्रबंधक अतुल पाठक ने बताया कि अब शहर के लोगों के बाहर जाने की जरूरत नहीं है। हल्द्वानी में वॉटर पार्क के होने से लोगों का समय भी बचेगा। उन्होंने बताया कि पार्क में छोटे बच्चों के लिए कई तरह के झूले है। इसके अलावा बढ़े लोगों के लिए भी मनोरंजन के साधन है। वहीं पार्क परिसर में ही कैंटीन की उपलब्ध कराई गई है। पार्क में मनोरंजन के लिए वॉटर स्लाइड्स के अलावा स्विमिंग पूल है। लोगों की सुरक्षा के लिए वॉटर पार्क परिसर में स्विमर गाइड भी मौजूद रहते हैं।

हनी वंडरलैंड वॉटर पार्क पिकनिक के लिए भी एक अच्छा विकल्प है। गर्मी से बचने के लिए वॉटर पार्क से बेहतर जगह मिल पाना मुश्किल है। हमारी कोशिश है कि पार्क में आने वाले सभी ग्राहकों को हम अच्छी सुविधा दे सके। उन्होंने कहा कि फेसबुक पेज के माध्यम से भी ग्राहक एंडवास बुकिंग कर सकते हैं।  पार्क की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक 8006660003 व 7830308484 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

To Top