Nainital-Haldwani News

TIME हल्द्वानी दे रहा है 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप, 11 अक्टूबर को परीक्षा, अप्लाई करें

TIME हल्द्वानी दे रहा है 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप, 11 अक्टूबर को परीक्षा, अप्लाई करें

हल्द्वानी: अनलॉक-5 में सभी सेवाओं लगभग शुरू हो गई है। शिक्षा क्षेत्र में भी सेवाओं को शुरू करने पर विचार किया जा रहा है। स्कूल और कॉलेज के अलावा कोचिंग संस्थान भी तैयारियों में लगा हुआ है। किस तरह के नियम लागू होंगे, यह 15 अक्टूबर तक साफ हो जाएगा। देश में विख्यात TIME इंस्टीट्यूट मेधावी विद्यार्थियों के लिए स्कॉलरशिप टेस्ट का आयोजन कर रहा है। यह आयोजन हल्द्वानी में होगा। बैंक और एसएससी की तैयारी कर रहे युवाओं को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप पाने का मौका दिया जा रहा है। स्कॉलरशिप टेस्ट 11 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से 11 बजे और शाम 6 बजे से 7 बजे आयोजित किया जाएगा। यह ऑनलाइन माध्यम से होगा।

TIME हल्द्वानी दे रहा है 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप, 11 अक्टूबर को परीक्षा, अप्लाई करें

पंजीकरण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

TIME परिसर हल्द्वानी ( 1st Floor, Anand Clinic Near Krishna Hospital Opp. Allahabad Bank , Nainital Road) पिछले कुछ सालों में कुमाऊं का सर्वश्रेष्ठ संस्थान बनकर उभरा है। साल 2019 सत्र में 5 विद्यार्थी एसबीआई पीओ परीक्षा को उत्तीर्ण करने में कामयाब हुए थे। वहीं साल 2018 CAT परीक्षा में संस्थान को 15 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अंक हासिल किए। पिछले तीन सालों में विद्यार्थियों के कामयाब होने का आंकड़ा डेढ़ सौ के आसपास रहा है। इसके अलावा बैकिंग के क्षेत्र में TIME इंस्टीट्यूट के नतीजे कुमाऊं में अव्वल रहे हैं।

TIME हल्द्वानी दे रहा है 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप, 11 अक्टूबर को परीक्षा, अप्लाई करें

पंजीकरण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

संस्थान के प्रबंधक ने इस Scholarship परीक्षा के बारे में कहा कि लॉकडाउन के चलते शैक्षिक सत्र पीछे हो गया लेकिन अब धीरे-धीरे सभी सेवाओं को खोला जा रहा है। साफ है कि अब लगातार प्रतियोगी परीक्षाएं हो सकती है और इसके लिए विद्यार्थियों को पहले से तैयार रहने की जरूरत है। पहाड़ी क्षेत्रों में प्रतिभा की कमी नहीं हैं। कई बार प्रतिभा आर्थिक तंगी के चलते शिखर तक नहीं पहुंच पाती है। आगें बढ़ने के लिए मार्ग की जरूरत होती है और हम वहीं करने की कोशिश कर रहे हैं।

पंजीकरण के लिए इस लिंक पर क्लिक करें…

जो भी विद्यार्थी बैंकिंग और SSC के लिए तैयारी की रणनीति बना रहा है वह इस परीक्षा का हिस्सा बन सकते हैं। इसके लिए उन्हें किसी भी तरह का शुल्क जमा करने की जरूरत नहीं है। ऑनलाइन परीक्षा निशुल्क आयोजित की जाएगी। 11 अक्टूबर को सुबह 10 और शाम 6 बजे परीक्षा का आयोजन होगा। निशुल्क Scholarship परीक्षा कुमाऊं भर के विद्यार्थियों को अपनी शैक्षिक योग्यता दिखाने का अवसर दे रहा है। संस्थान की ओर से परीक्षा को उत्तीर्ण करने वालों को 100 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी जाएगी। Scholarship परीक्षा में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को पंजीकरण करना होगा, जिसके लिए वह 8476823249,8126178328 पर जानकारी के लिए संपर्क व वॉट्सएप कर सकते हैं।

To Top