Uttarakhand News

2021 कुंभ मेले की तैयारी शुरू,IAS दीपक रावत कर रहे हैं फ्रंट से लीड

हरिद्वार: कुंभ मेला प्रशासन ने मेले कि तैयारियां करना शुरू कर दिया है। बता दें कि 2021 में हरिद्वार में महाकुंभ का आयोजन किया जाना है। आयोजन संबधित व्यवस्थाओं की देख रेख अभी से शुरू हो गई है। शासन, प्रशासन और कुंभ मेले के कार्यकारी अधिकारी गण मेले की तैयारियों में कोई भी कोर कसर नहीं छोड़ना चाहते। जिसकी वजह से कुंभ मेले में लगे सभी अधिकारी गण मेले के लिए किए जा रहे स्थायी और अस्थायी निर्माण कार्यों पर अपनी नजर बनाए हुए हैं। 2019 में तय हुआ था कि हरिद्वार में होगा कुंभ मेला 2021 का भव्य आयोजन। जिसके लिए आला अधिकारियों की टीम भी सिर्फ इसी कार्य हेतु बनाई गई थी। 2019 में ही IAS दीपक रावत को सीनियर अधिकारी के तौर पर कुंभ मेले के आयोजन का कार्यभार सौंपा गया था।

अलग अलग कार्यों में जुटे समस्त अधिकारियों के साथ कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत भी तैयारियों के देख भाल करने दौरे पर निकले थे। इस दौरान दीपक रावत ने खड़खड़ी क्षेत्र में सुखी नदी पर बन रहे 44 मीटर लंबे पुल का निरीक्षण भी किया। सभी कामों की गुणवत्तपूर्ण ढंग से और तय समय पर पूरा किया जाने को लेे कर निर्देश भी अधिकारियों और कर्मियों को दिए गए। मेलाधिकारी दीपक रावत ने दी तैयारियों से जुड़ी जानकारी। जानकारी के अनुसार उक्त क्षेत्र में पुल का निर्माण कार्य 20 दिसंबर तक पूरा होना है। दीपक रावत ने बताया कि निर्माण कार्य जल्द से जल्द पूरा करने हेतु दिन रात काम किया जा रहा है। इसके अलावा निर्माण की साइट पर आईपी कैमरे भी फिट करवा दिए गए हैं। जिसकी बदौलत अधिकारियों को हर वक्त यहां मौजूद ना रहते हुए भी निर्माण की सभी तस्वीरें उपलब्ध होते रहेंगी।

बता दें 2021 की शुरुआत के साथ ही कुंभ मेलेे का शुभारंभ होना है। ऐसे में दीपक रावत बाकी अधिकारियों के साथ जल्द से जल्द तैयारियों के पूरा होने पर ध्यान दे रहे हैं। हाल ही में कुंभ मेलाधिकारी दीपक रावत की एक और मिसाल पेश करती तस्वीरें सामने आईं थीं। दरअसल गंगा नदी की सफाई अभियान के दौरान जब लोगों का सफाई के प्रति मनोबल बढ़ाने के लिए दीपक रावत खुद सफाई कामों में जुट गए तो सभी अधिकारी और स्थानीय लोग हैरान रह गए थे। जिसके बाद सबने एकता दिखाते हुए काम शुरू कर दिया था। साथ ही कई संस्थाओं ने भी इस कार्य में अपनी भागीदारी निभाई थी। दीपक रावत हमेशा ही अपने नेक कामों के लिए चर्चाओं में रहते हैं।

To Top