Uttarakhand News

महिलाएं किसी से कम नहीं,IFS रंजना काला बनी उत्तराखंड वन विभाग की प्रमुख वन रक्षक

देहरादून: उत्तराखण्ड सरकार ने आईएफएस अधिकारी रंजना काला को वन विभाग का नया मुखिया (प्रमुख मुख्य वन संरक्षक) नियुक्त किया है। रंजना वर्तमान प्रमुख मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ‌) जयराज का स्थान लेंगी जो 31 अक्टूबर को सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

बता दें कि नवनियुक्त प्रमुख मुख्य वन संरक्षक रंजना काला 1985 बैच की आईएफएस अधिकारी हैं, जिन्हें शासन ने उनके सेवाकाल के अंतिम दिनों में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी है। राज्य के प्रमुख सचिव (वन) आनंद वर्द्धन ने बीते गुरुवार को एक आदेश जारी कर आईएफएस अधिकारी रंजना काला को वन‌ विभाग का नया प्रमुख मुख्य वन संरक्षक (पीसीसीएफ) नियुक्ति किया है। नवनियुक्त प्रमुख मुख्य वन संरक्षक आगामी एक नवंबर से अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है।

यह भी पढ़े:75 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक ने 31 वर्षीय अपनी किरायेदार महिला से रचाई शादी

यह भी पढ़े:पार्टी की नीतियों के खिलाफ काम करने वालों को भाजपा करेगी बाहर

बता दें कि बीते गुरुवार को राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत और वन मंत्री हरक सिंह रावत की मुलाकात के बाद रंजना को नया प्रमुख मुख्य वन संरक्षक बनाने का औपचारिक आदेश प्रमुख सचिव द्वारा जारी किया गया। बताते चलें कि आईएफएस अधिकारी रंजना काला प्रदेश की दूसरी महिला प्रमुख मुख्य वन संरक्षक हैं। उनसे पहले वीना शेखरी प्रदेश की पहली महिला पीसीसीएफ बनी थीं। जानकारी के अनुसार वर्तमान पीसीसीएफ जयराज की सेवानिवृत्ति को देखते हुए बीते छः अक्टूबर को उत्तराखंड शासन ने डीपीएस बैठक की थी।

जिसमें आईएफएस अधिकारी रंजना काला को नया प्रमुख मुख्य वन संरक्षक बनाने को लेकर आम सहमति बनी थी। हालांकि बैठक के बाद रंजना के नाम को सार्वजनिक नहीं किया गया था। रंजना का इस पद पर कार्यकाल मात्र दो महीनों का होगा क्योंकि 31 दिसंबर को वह भी सेवानिवृत्त होने वाली है। सबसे खास बात तो यह है कि वर्तमान में पीसीसीएफ (वन्य जीव) का जिम्मा संभाल रही रंजना वन विभाग के मुखिया का पदभार संभालने वाली दूसरी महिला है।

यह भी पढ़े: अल्मोड़ा में सड़क निर्माण से नाखुश पूर्व प्रधान ने किया कीटनाशक का सेवन, हालत गंभीर

यह भी पढ़े:हल्द्वानी में बिना KYC के नहीं मिलेगा सिलेंडर, अब इस नंबर पर बुक होगी रसोई गैस

To Top
Ad