Sports News

विराट की सेना के नाम रही पुणे की रणभूमि, स्विंग मास्टर बना जीत का नायक

पुणे:अग्निपरीक्षा में खड़ी उतरी विराट की सेना। भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे में न्यूज़ीलैंड को 6 विकेटों से मात देदी। जहां एक तरफ भारत के ऊपर सीरीज हारने का खतरा मंडरा रहा था तो वही दूसरी तरफ न्यूज़ीलैंड दूसरा मैच जीत कर इतिहास रचने के सपने संजोग रहा था। भारत की जीत के नायक रहे भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच का ऑवर्ड मिला।
न्यूज़ीलैंड की एक न चली फिर वो चाहे बल्लेबाज़ी हो या गेंदबाजी। केन विलियमसन ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।शुरुआत में ही भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह ने न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाजों को टिकने नही दिया। न्यूज़ीलैंड की पूरी टीम 50 ओवरों में 230 रन ही बना पाई।
भारत की शुरुआत खराब रही। सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा सस्ते में ही निपट गए। उसके बाद धवन और कोहली ने पारी को संभाला। 29 रन के निजी स्कोर पर विराट कोहली आउट होकर चलते बने। उसके बाद मैदान पर आए दिनेश कार्तिक ने बड़ी सूझ बूझ से बल्लेबाजी करके भारत को 6 विकेटों से जीत दिलाई।
इस जीत के साथ ही सीरीज 1-1 से बराबरी पर आ गयी है। आखिरी और निर्णायक मैच कानपुर में खेला जाना है। दोनो ही टीम इस मैच को जीतने का पूरा जोर लगा देंगी। अब देखना दिलचस्प होगा कि आखिरी मैच में कौन हीरो बनेगा ।
https://www.facebook.com/onlinehaldwanilive/videos/1763003307338303/
To Top