Sports News

टीम इंडिया की जीत ने ऑस्ट्रेलिया पर लगाया सबसे बड़ा कलंक, जो कभी नहीं हुआ वो आज हो गया, जानें

नई दिल्ली: भारतीय टीम ने तीसरे वनडे में 7 विकेट से जीत हासिल करते हुए तीन मैचों की सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया। टीम इंडिया की ओर से महेंद्र सिंह धोनी और केदार जादव ने शानदार बल्लेबाजी की और टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।

भारत ने शुक्रवार को तीसरे वनडे में 231 रनों का लक्ष्य 4 गेंद शेष रहते 3 विकेट खोकर हासिल किया। भारत की जीत में युजवेंद्र चहल (42 रनों पर 6 विकेट) और महेंद्रसिंह धोनी (87 नाबाद) ने अहम भूमिका निभाई. केदार जाधव भी 61 रन बनाकर नाबाद रहे। धोनी ने सीरीज में लगातार तीन अर्द्धशतक लगाए।

सपना हुआ साकार, अब पहाड़ों में होगा हवाई सफर, इतना होगा किराया, जानें पूरी खबर

ऑस्ट्रेलिया के लिए भारतीय टीम का ये दौरा किसी बुरे सपने की तरह रहा। यह पहला मौका है जब ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेली गई द्विपक्षीय सीरीज़ में भारत को हार नहीं मिली। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज ड्रॉ की, वहीं वनडे और टेस्ट सीरीज वो जीतने में कामयाब रही।

टीम इंडिया मेलबर्न पर 11 साल बाद वनडे में जीत हासिल करने में सफल रही। उसने इस मैदान पर आखिरी बार 10 फरवरी 2008 को खेले गए वनडे में ऑस्ट्रेलिया को पांच विकेट से हराया था।इस मैच में भारत ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई 48.4 ओवर में 230 रन बनाकर ऑलआउट हुई।

रामनगर:अंडे नहीं लाया पति तो गुस्से में पत्नी ने खुद को लगा दी आग, जानें पूरा मामला

जवाब में भारत ने 49.2 ओवर में 3 विकेट पर 234 रन बनाकर मैच जीत लिया। भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने इस मैच में सबसे ज्यादा 6 विकेट लिए। वे ऑस्ट्रेलिया में 6 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बने। साथ ही भारत की ओर से ऑस्ट्रेलियाई धरती पर अजीत अगरकर के 42 रन पर 6 विकेट के बेस्ट प्रदर्शन की बराबरी भी की।

दर्दनाक सड़क हादसे में पति-पत्नी समेत 22 दिन की बच्ची की मौत, शादी को नहीं हुआ था एक साल

फोटो सोर्स-ICC – International Cricket Council

To Top