Sports News

फाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 6 रन से हराया

नई दिल्ली: भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर में खेले गए तीसरे व फाइनल मुकाबले में 6 रनों से जीत दर्ज की। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा के 147 और विराट कोहली के 113 रनों की मदद से 50 ओवर्स में 6 विकेट खोकर 337 रन का विशाल स्‍कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने पहले ही ओवर से भारतीय गेंदबाजों पर हमला बोल दिया। मुकाबले के 47 ओवर तक कीवी टीम मुकाबले पर बढ़त बनाए हुए थी।  ओपनर कॉलिन मुनरो के 75, कप्‍तान केन विलियमसन के 64 और पहले वनडे में शतक जमाने वाले टॉम लाथम ने 65 रन बनाकर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की जिसमें वह नाकाम रहे।  टॉम लाथम का रन आउट होने कीवी टीम के घातक रहा और पहली बार भारतीय धरती पर वनडे सीरीज़ जीतने के सपने को भी चोट पहुंच गई। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत ने लगातार 7वीं वनडे सीरीज अपने नाम की। भारत की ओर से  बुमराह ने 3 विकेट,चहल ने 2 और भुवी ने एक विकेट लिया। आखिरी ओवर में न्‍यूजीलैंड को जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी लेकिन जसप्रीत बुमराह ने ओवर में 8 रन ही दिए।

बुमराह ने वनडे क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए और वो सबसे जल्दी 50 विकेट पूरे करने के मामले में दूसरे भारतीय बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में उन्होंने मोहम्मद शमी को पीछे छोड़ा जिन्होंने तीन साल पहले 29 मैचों में 50 विकेट पूरे किए थे लेकिन बुमराह ने ये कामयाबी 28 मैचों में ही हासिल कर ली। वो इस मामले में सिर्फ भारत के पूर्व गेंदबाज अजीत अगरकर से पीछे रह गए जिन्होंने 23 वनडे मैचों में अपने 50 विकेट पूरे किए थे। अगरकर विश्व क्रिकेट में ये मुकाम सबसे जल्दी हासिल करने की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। शीर्ष पर श्रीलंका के अजंता मेंडिस हैं जिन्होंने आठ साल पहले 19 मैचों में 50 विकेट पूरे किए थे।

To Top
Ad