Uttarakhand News

उत्तराखंड के युवाओं के लिए आर्मी में भर्ती का सुनहरा मौका, 4 दिसंबर से पहले यहां करें रजिस्ट्रेशन

हल्द्वानी: उत्तराखंड के युवाओं के लिए आर्मी में भर्ती होना एक सपना रहता है, वे दिन रात खून पसीना एक कर सेना की भर्ती के लिए तैयारी करते हैं। अब समय आ गया है कि लड़कों द्वारा की गई सभी तैयारियों को जांचा परखा जाए। जी हां आर्मी का भर्ती आ चुकी हैं। भारतीय सेना में जवान (सिपाही) बनने का मौका तलाश रहे युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका है। सेना द्वारा उत्तराखंड के कुछ जिलों में 20 दिसंबर से सेना भर्ती की रैली शुरू होने जा रही है। जिला उत्तरकाशी, चमोली, हरिद्वार, टिहरी गढ़वाल, पौड़ी गढ़वाल, रुद्रप्रयाग और देहरादून के युवाओं के लिए वीसी जीबीएस कैम्प कोटद्वार में यह सेना भर्ती रैली 02 जनवरी 2021 तक चलेगी

लेकिन सबसे ज़रूरी बात यह है कि जिस किसी ने भी पहले से अपना रजिस्ट्रेशन कराया हुआ होगा, केवल वो ही भर्ती रैली का हिस्सा हो सकेगा। मतलब साफ है अगर आप भी भाग लेने के लिए इच्छुक हैं तो बेझिझक 04 दिसंबर से पहले अपना रजिस्ट्रेशन सेना भर्ती की वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जा कर करवा लें। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद उम्मीदवारों को 05-06 दिसंबर को रजिस्टर्ड ई-मेल आईडी पर संबंधित जानकारी भेजी जाएगी। जिन लोगों ने पहले से रजिस्ट्रेशन करा लिया हो उन्हें दोबारा से रजिस्ट्रेशन कराने की आवश्यकता नहीं है। ध्यान रखें कि रजिस्ट्रेशन 05 नवंबर से 04 दिसंबर 2020 के बीच ही कराया जाना है।

यह भी पढ़ें: कुमाऊं विवि ने पाया एशिया और भारत के विश्वविद्यालयों में सम्मानित स्थान, जारी हुई ताज़ा रैंकिंग

यह भी पढ़ें: नैनीताल: कोरोना से बचाव के लिए स्कूलों में होगी तैयारी, जिले के विद्यालयों को 5.75 लाख का बजट

पद के हिसाब से योग्यता का विवरण :


सिपाही (जनरल ड्यूटी)
– आयु सीमा – 17 ½ -21 (जन्म 1 अक्टूबर 1999 से 01 अप्रैल 2003 के बीच)
– कम से कम 45 फीसदी मार्क्स 10वीं में एवं 33 फीसदी मार्क्स हर विषय में

-न्यूनतम लंबाई व वजन – 163 सेमी, 48 केजी।

सिपाही (टेक्निकल)
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच)
– कम से कम 50 फीसदी अंक 12वीं में (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी), हर विषय में 40 फीसदी अंक अनिवार्य

सिपाही (नर्सिंग असिस्टेंट)
– आयु सीमा – 17 ½ -23 ( जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच)
– 10+2/इंटरमीडिएट (PCB) परीक्षा अंग्रेजी के साथ कम से कम 50 फीसदी अंक

सिपाही टेक्निकल (एविएशन , एम्यूनिशन एग्जामिनर)
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच)
– 12वीं में कम से कम 50 फीसदी अंक (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ्स, इंग्लिश विषय होना जरूरी), एवं हर विषय में 40 फीसदी अंक जरूरी 

यह भी पढ़ें: दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर से नैनीताल में पर्यटन फिर से धड़ाम, कारोबारियों में निराशा

यह भी पढ़ें: अब सुधरेंगी लालकुआं क्षेत्र की सड़कें, सवा तीन करोड़ का बजट जारी, जल्द शुरू होगा निर्माण

सिपाही ट्रेड्समैन (ड्रेसर, शेफ, स्टीवार्ड, सपोर्ट स्टाफ, वाशरमैन, पेंटर एंड डेकोरेटर एंड टेलर)
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच)
– 10वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी अंक

सिपाही ट्रेड्समैन (मेस कीपर, हाउस कीपर)
– आयु सीमा – 17 ½ -23 (जन्म 1 अक्टूबर 1997 से 01 अप्रैल 2003 के बीच)
– 8वीं पास एवं हर विषय में 33 फीसदी अंक होना जरूरी 

सिपाही (क्लर्क/स्टोर कीपर/टेक्निकल इनवेंट्री मैनेजमेंट्स)
– कम से कम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में 12वीं पास, हर विषय में 50 फीसदी अंक अनिवार्य

यह भी पढ़ें: जीबी पंत इंस्टीट्यूट के हाथ बड़ी सफलता, शोध कर खोज निकाले कोविड के खिलाफ लड़ने वाले कंपाउंड

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: शादी समारोह में 100 लोगों को ही परमिशन, राज्य में एंट्री के लिए रजिस्ट्रेशन होगा अनिवार्य

To Top
Ad