Nainital-Haldwani News

पूर्व सीएम हरीश रावत समेत 300 के खिलाफ केस दर्ज, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने साधा भाजपा पर निशाना

देहरादून: पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत की ओर से कामगारों के शोषण के विरोध में निकाली गई परिक्रमा यात्रा में मास्क और सामाजिक दूरी का पालन न करने पर हरिद्वार पुलिस ने हरीश रावत, विधायक ममता राकेश, फुरकान अली समेत 300 कांग्रेसियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मुकदमा सिडकुल एसओ लखपत सिंह बुटोला की ओर से सिडकुल थाने में आपदा प्रबंधन की धाराओं में दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अहम फैसला: बेटियों का भी होगा पिता की संपत्ति पर हक !

यह भी पढ़ें: ISRO द्वारा हुई जांच, सेंसर्स बदलेंगे नैनीझील की तस्वीर, Welldone डीएम बंसल

बीते शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने बढ़ती बेरोजगारी समेत कई बिंदुओं पर कार्यकर्ताओं से साथ सिडकुल में परिक्रमा यात्रा निकाली थी। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री ने भाजपा सरकार पर कर्मचारियों का शोषण, श्रम कानूनों को कमजोर करने, छोटे-छोटे उद्योगों को बर्बाद करने समेत कई आरोप लगाए और कार्यकर्ताओं के साथ पैदल परिक्रमा की थी। सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भी प्रतिभाग किया था।

पुलिस का कहना है कि परिक्रमा यात्रा में कोविड 19 की गाइडलाइन के आदेशों का अनुपालन नहीं किया गया। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, कलियर विधायक फुरकान अहमद, भगवानपुर विधायक ममता राकेश, जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक अली, सफाई आयोग के पूर्व अध्यक्ष किरणपाल वाल्मीकि, प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर चौहान और 300 अन्य कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। 

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड:16 साल की नाबालिग छात्रा प्रेम प्रसंग के चलते खत्म की जीवनलीला

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में अब सरकारी कर्मियों का अब नहीं कटेगा एक दिन का वेतन, जारी हुआ आदेश

इसके अलावा सिडकुल परिक्रमा यात्रा में असलहा लेकर पहुंचे कांग्रेसी नेता सुमित चौधरी के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है। कांग्रेसी नेता के साथ उनके दो निजी सुरक्षागार्डों पर भी केस दर्ज किया गया है। पुलिस इस मामले में यह जांच करेगी कि जो कांग्रेसी नेता असलहा कमर में लगाकर खुले में घूम रहे थे, उनके पास लाइसेंस है कि नहीं। थाना प्रभारी लखपत सिंह बुटोला ने बताया कि सुमित चौधरी के साथ नियुक्त दोनों निजी सुरक्षा गार्डों द्वारा अपने शस्त्रों को कार्यक्रम के दौरान खुलेआम प्रदर्शित करने और आम जनता के बीच भय का माहौल पैदा किया गया है। एसओ ने बताया कि तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: जानलेवा कुट्टू का आटा, सेवन करने वाले 115 हॉस्पिटल में भर्ती

यह भी पढ़ें: बुजुर्गों की सुरक्षा के लिए उत्तराखंड पुलिस आगे आई, DIG जोशी की शानदार पहल

नेता प्रतिपक्ष ने साधा राज्य सरकार पर निशाना

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित 300 कांग्रेसियों पर मुकदमे दर्ज किए जाने पर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि राजनीति मतभेद हो सकते हैं लेकिन कानून का गलत इस्तेमाल शौभा नहीं देता है। भाजपा के नेता कार्यक्रम करें तो वह ठीक हैं लेकिन कांग्रेसियों के लिए कानून अलग हैं। पूरे राज्य में कांग्रसियों के खिलाफ केस दर्ज हो रहे हैं। उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि अपनी इच्छा भरने तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर जितने मुकदमे लाद सकते हैं लाद लें। कांग्रेस सरकार आते ही इन सारे मुकदमों को खारिज कर दिया जाएगा। कांग्रेस की भी सरकार रही है लेकिन पार्टी ने कभी अपनी पावर का गलत इस्तेमाल नहीं किया।

To Top
Ad