Nainital-Haldwani News

DPS लामाचौड़ में हल्द्वानी के IAS नमित पाठक की पाठशाला, विद्यार्थियों में भरा जोश

हल्द्वानी:  डीपीएस लामाचौड़ में समय-समय पर अनेक प्रेरणा स्रोत एवं मार्गदर्शकों को सम्मान देकर विद्यार्थियों का
मार्गदर्शन करता रहा है । इसी क्रम में गुरुवार को विद्यालय ट्रस्टी बी.सी.उपाध्याय, सलोनी उपाध्याय
(एसोसिएट प्रोफेसर सुशीला तिवारी चिकित्सालय हल्द्वानी) व निदेशकतुषार उपाध्याय ने डॉ पी. सी. पाठक
(सेवानिवृत मुख्य प्रबंधक उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक )  हेमा पाठक और नमित पाठक का स्वागत कर
पाठक परिवार को  सम्मान प्रदान किया।

डॉ पी. सी.पाठक ने अपने पुत्र के आई.ए.एस चयन के लिए उसकी परिश्रमशीलता  एवं लगन  को उत्तरदायी बताया । उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि बचपन से ही नमित अधिकारियों के नाम  पट देखकर ,उनसे उन पदों तक पहुँचने का मार्ग पूछा करता था।डॉ पाठक ने केवल उनको उस पद हेतु योग्यता के बारे में ही बताया था।उसने अपनी सफलता खुद की मेहनत से ही प्राप्त की है। प्रेरणा स्रोत आईएएस चयनित नमित पाठक ने विद्यार्थियों को कठोर परिश्रम,दृढ़ संकल्प, समय प्रबंधन एवं सकारात्मक सोच से अपना लक्ष्य प्राप्त करने  की प्रेरणा दी। उन्होंने अपने वक्तव्य से विद्यार्थियों को अवगत कराया कि मैंने अपना लक्ष्य परिश्रम सहयोग एवं सकारात्मक सोच से ही प्राप्त किया ।लक्ष्य प्राप्त करने की इस
धुन में उनकी माताजी, पिताजी ,गुरुजन एवं बहन ने उनको भरपूर सहयोग प्रदान किया। परिणाम स्वरूप पाठक आज आई.ए.एस के प्रतिष्टित पद हेतु चयनित हुए हैं।

नमित पाठक ने अपनी दसवीं की शिक्षा सेंट जोज़फ स्कूल , नैनीताल से एवं उच्च शिक्षा हंस राज कॉलेज नई दिल्ली, दिल्ली विश्विद्यालय दिल्ली से पूर्ण की ।  उन्होंने विद्यार्थियों के साथ अपने पारिश्रमिक अनुभवों को साझा किया एवं विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के  प्रेरणादायक एवम अनुकरणीय उत्तर दिए। श्री नमित ने लक्ष्य की  राह के प्रति सकारात्मक विचार क्षमता ,परिश्रमशीलता एवं सुयोजित मार्गदर्शन को ही मुख्य साधन बतलाया  ।   विद्यालय शैक्षणिक प्रमुख एवं सलाहकार डॉ एन. एस. भैंसोड़ा एवम उप प्रधानाचार्य श्रीमती भारती सिंह ,समस्त शिक्षकों एवम विद्यार्थियों आदि ने  पाठक परिवार को  विशेष  सम्मान प्रदान किया।  विद्यालय निदेशक तुषार उपाध्याय  ने नमित पाठक  को  सम्मान देते हुए विद्यार्थियों से उनके आदर्श एवं परिश्रम शीलता को ग्रहण कर,
अपना लक्ष्य प्राप्त करने हेतु अभिप्रेरित किया।

To Top