Uttarakhand News

पंतनगर में बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, केंद्र की मंजूरी को लेकर आया नया अपडेट

हल्द्वानी से 45 किलोमीटर दूर पंतनगर बनेगा इंटरनेशनल एयरपोर्ट

हल्द्वानी: कुमाऊं को जल्द ही अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट के रूप में तोहफा मिल सकता है। पंतनगर में जल्द ही एक ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का निर्माण शुरू हो सकता है। इसके लिए सभी तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। केंद्र ने प्रदेश सरकार से संबंधित फाइल आगे बढ़ाने को कहा है। जिसके बाद से ही नागरिक उड्डयन विभाग भी प्रस्ताव भेजने की तैयारियों में जुट गया है।

दरअसल उत्तराखंड सरकार राज्य में जौलीग्रांट के साथ ही पंतनगर को अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट में विकसित करने की तैयारी कर रही है। आपको बता दें कि इन दोनों हवाई अड्डों का विस्तार इंटरनेशनल मानकों के अनुसार ही होना है। इसका निर्माण सीमांत क्षेत्र होने की वजह से यहां के लिए और भी बढ़ जाता है। सबसे खास बात यह है कि ये एयरपोर्ट विश्व का पांचवा सबसे बड़ा एयरपोर्ट बनेगा।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया,बुखार व फेफड़ों में हल्का इंफेक्शन

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी की इन सात सड़कों के लिए केंद्र सरकार ने स्वीकृत किए 12 करोड़ रुपये

जानकारी के अनुसार अब तक पंतनगर का विस्तार ना होने की मुख्य वजह वर्तमान में संचालित हो रहे एयरपोर्ट की ज़मीन की कमी भी है। ऐसे में शासन ने अटरिया-आनंद पुर मार्ग स्थित 1072 एकड़ जमीन का चयन कर यहां ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की योजना बनाई। जिसके बाद नागरिक उड्डयन विभाग द्वारा यहां का सर्वे भी किया जा चुका है। साथ ही एयरपोर्ट बनाने पर मुहर भी लग चुकी है और ज़मीन भी विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है।

आपको बता दें कि यह अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट बनने से एक तरफ तो जहां लोग बाग शहरों के साथ दूसरे देशों तक में सफर कर सकेंगे तो वहीं दूसरी तरफ इससे आने वाले समय में रोजगार के भी संसाधन उपलब्ध होंगे। जिससके युवाओं को मौका मिलेगा। बता दें कि एयरपोर्ट के लिए 2400 करोड़ रुपए स्वीकृत हुए हैं। जिसमें से अभी तक राज्य सरकार को 900 करोड़ रुपए की राशि मिल भी चुकी है। बहरहाल देखना यह होगा कि यहां से आगे के कार्यों में किस तरह की फूर्ती देखी जाती है।

यह भी पढ़ें: नैनीताल: एसएसपी सुनील कुमार मीणा कोरोना संक्रमित पाए गए,हल्द्वानी में भर्ती

यह भी पढ़ें: कुमाऊं के युवाओं के लिए सेना में जाने का मौका, भर्ती रैली में शामिल होने के लिए करें पंजीकरण

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी में युवती ने किया सुसाइड, पिछले दिन हुआ था दोस्त से फोन पर विवाद

यह भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया में उत्तराखंड के ऋषभ बने धोनी:इसे स्टंप पर रखो,वह हिट करेगा,अश्विन को मिला विकेट

To Top