Sports News

पहले मैच में दिखा युवी का पुराना अंदाज, मुकाबले के बाद संन्यास पर दिया बड़ा बयान

नई दिल्ली: आईपीएल सीजन 12 के तीसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया। इस मुकाबले में ऋषभ पंत की शानदार  27 गेंदों में 7 छक्के और 7 चौकों की मदद से नाबाद 78 रन की पारी खेली। पंत की इस पारी के बदौलत दिल्ली ने मुंबई को 37 रनों से मात दी। हार के बाद भी मुंबई के एक खिलाड़ी की सभी क्रिकेट फैंस तारीफ कर रहे हैं। इस मैच में युवराज सिंह अपने पुराने अंदाज में दिखाए दिए। युवी ने अपने अंदाज में  53 रनों की पारी खेली। उन्होंने इस पारी के लिए मात्र 35 गेंदों का सामने किया और 5 चौके और 3 छक्के लगाए। सोशल मीडिया पर भी युवी के फैंस ने उन्हें इस तरह की पारी को जारी रखने के लिए शुभकामनाएं दी है।

मुकाबले के खत्म होने के बाद युवी ने पत्रकारों से बात की। युवराज के संन्यास को लेकर काफी वक्त से बातें चल रही है लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा बोला जिससे कुछ हद का उस में विराम लगने वाला है। दिल्‍ली के हाथों 37 रन की शिकस्‍त झेलने के बाद मुंबई इंडियंस के बल्‍लेबाज ने कहा, ‘जब समय आएगा तो संन्‍यास की घोषणा करने वाला मैं पहला व्‍यक्ति रहूंगा। हालांकि, 2007 वर्ल्‍ड टी20 और 2011 विश्‍व कप के हीरो ने स्‍वीकार किया कि कई बार वह संन्‍यास के फैसले के बारे में विचार कर चुके हैं। 37 वर्षीय बल्‍लेबाज ने कहा, पिछले दो सालों में मेरे लिए कई उतार-चढ़ाव आए और मैं फैसला नहीं कर पाया कि क्‍या करूं।’

युवी ने कहा कि जब उन्‍होंने अकेले में सोचा तो पाया कि वह अभी भी खेल का आनंद ले रहे हैं जैसे अंडर-16 का क्रिकेटर लेता है और राष्‍ट्रीय टीम में चयन के बारे में नहीं सोचता। उन्‍होंने कहा, ‘जब मैंने खेलना शुरू किया तो यही सोचता था कि क्‍यों खेल रहा हूं। मैंने इसलिए खेला क्‍योंकि क्रिकेट खेलने में मजा आया। जब मैंने क्रिकेट का आनंद उठा रहा था तो भारत के लिए खेलने के बारे में नहीं सोचा था। मैं अंडर-14 और अंडर-16 खेल रहा था। अब तक मैं क्रिकेट खेलने का आनंद उठा रहा हूं और यही वजह है कि खेलना जारी रख रहा हूं।’

अनुभवी बल्‍लेबाज ने क्रिकेट के भगवान माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर से बात की, जिन्‍होंने युवी की स्थिति से खुद को जोड़कर बताया कि करियर के अंत में क्‍या सोच होना चाहिए। बकौल युवी, ‘मैंने सचिन तेंदुलकर से बात की क्‍योंकि वह उस समय से गुजर चुके हैं जब वो 37-38 या 39 साल के थे। उनसे बात करने के बाद मेरे लिए चीजें और भी आसान हो गईं। मैं इसलिए खेल रहा हूं क्‍योंकि मुझे क्रिकेट खेलना पसंद है।’

To Top