Uttarakhand News

उत्तराखंड:ITBP की बस अनियंत्रित होकर घर की छत पर पहुंची, इसे चमत्कार कहिये

मसूरी: जाको राखे साइयां, मार सके न कोय। ये कहावत आपने कई बार सुनी होगी। इसी कहावत को साकार करती है मसूरी की यह घटना। जहां भारतीय तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) की बस अनियंत्रित होकर एक बिल्डिंग की छत के ऊपर चली गई। इस दौरान बस में मौजूद आईटीबीपी के कई जवान हल्के चोटिल हुए। वहीं यह एक बढ़ा हादसा होने से टल गया। वरना एक बड़ी दुःखद घटना सामने आ सकती थी।

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड में अजब-गजब, शादी के लिए प्रेमिका ने प्रेमी के घर पर दिया धरना

यह भी पढ़ें:मुंबई पुलिस का खुलासा,TRP के हेरफेर में रिपब्लिक टीवी शामिल, दो अन्य गिरफ्तार

बता दें बृहस्पतिवार को आईटीबीपी की बस अनियंत्रित होकर एक दुकान से जा टकराई, जिसके बाद सड़क के किनारे बने एक मकान की छत में घुस गई। बस चालक ने अपनी सूजबूझ के किसी तरह बस रोकी। इस दौरान बस में मौजूद कई जवान हल्के घायल भी हुए। इस दृश्य देख वहां स्थित लोगों की सांसें थम गई। बढ़ी मशक्कत के बाद बस में सवार आईटीबीपी के जवानों को सही सलामत बाहर निकाला गया। वहीं मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार अगर बस छत से नीचे जा गिरती तो एक बड़ा हादसा हो सकता था। गनीमत रही कि बस रुक गई और गंभीर हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड में कोविड का डर, 90 प्रतिशत अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने को राजी नहीं

यह भी पढ़ें:उत्तराखंड:चैकिंग के दौरान सीपीयू जवान ने रोकी एसपी की कार, कागज मांगे

To Top
Ad