National News

अपनी भैंस के इलाज के लिए नहीं मिला डॉक्टर,तो किसान ने खोल दिया जानवरों का आईसीयू

जयपुर: पालतू भैंस के उपचार के लिए समय पर डॉक्टर नहीं मिला तो जयपुर के एक आदिवासी किसान ने पालतू जानवरों को घर बैठे इलाज की सुविधा देने के लिए एनिमल आईसीयू खोल दिया। जिसकी मदद से पशुपालक ऑनलाइन पशुओं का उपचार करा पा रहे हैं, वहीं पशु चिकित्सक की डिग्री लेने के बाद बेरोजगार बैठे करीब 1700 युवाओं को भी रोजगार मिला है। फिर स्टार स्किल नाम से स्टार्टअप शुरू कर डबल्यूडबल्यूडबल्यू डॉट एनिमल डॉट आईसीयू के नाम से एक वेबसाइट लॉच की और एक वेटनरी डॉक्टर को एक क्षेत्र दिया, जो जरूरत पड़ने पर पशुपालकों की सहायता कर सके। किसान टोल फ्री नंबर 18008910515 पर भी डॉक्टर से संपर्क कर घर बैठे निशुल्क उपचार की सुविधा ले सकते हैं। डॉक्टर के घर आने पर किसान को उसे फीस देनी होती है।

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:भांजी की शादी में गए युवक को लगा करंट, अस्पताल में तोड़ा दम

यह भी पढ़े:उत्तराखंड: युवक और नाबालिक किशोरी ने गंगनहर में लगाई छलांग, बहन को बचाने छोटी बहन भी कूदी

मूल रूप से जयपुर राजस्थान के मोटू का वास गांव के रहने वाले मनीष कुमार मीणा ने बताया कि करीब 1700 पशु चिकित्सकों को उन्होंने जोड़ा है। वह जेआरएफ पास है। मार्च वर्ष 2019 में उन्होंने डेयरी फार्म खोला। इसी दौरान मनीष की एक भैंस बीमार हो गई और उनको इलाज के लिए पशु चिकित्सक नहीं मिला। आठ और भैंसें बीमार होने पर उन्होने ऑनलाइन प्लेटफार्म पर पशुओं के डॉक्टर की खोज की, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। और आठ भैंसें मर गईं।

जिसके बाद उन्होंने अपने गांव और आसपास के किसानों, पशुधन सहायकों, पशु चिकित्सकों का डेटा जमा करने के बाद एक एप तैयार कर लोगों को इससे जोड़ा। अब पशुपालकों के साथ ही किसानों को खेती में मदद करने के लिए मनीष ने मंशा नाम से एक संस्था शुरू कर किसान रेडियो लॉच किया। मनीष ने बताया कि अभी देश के छह लाख किसान इसका लाभ ले रहे हैं। पंजाबी, हरियाणी, राजस्थानी भाषा में प्रसारण किया जाता है। किसान क्लब भी बनाए गए हैं, जिससे किसानों को अपने उत्पाद बेचने के लिए एक प्लेटफार्म मिलता है। 

यह भी पढ़े:एसएससी सीएचएसएल की वैकेंसी डिटेल जारी,कुल 4276 भर्तियां, एक क्लिक में जानें

यह भी पढ़े:उत्तराखंड:संगम पर सेल्फी लेने पहुंचा सैलानी नदी में डूबा,दो दिन से नहीं मिली बॉडी

To Top