Tourism

कैंची धाम – जहाँ से फेसबुक और एप्पल कंपनी के संस्थापकों ने आशीर्वाद लिया

हमारा देश – उच्च आध्यात्मिक उपलब्धि प्राप्त संतो, सन्यासियों की भूमि रहा है। कुछ वर्ष पहले मीडिया की सुर्ख़ियों में भारत का एक मंदिर आया था, जब फेसबुक के फाउंडर मार्क ज़करबर्ग ने बताया कि वे फेसबुक के बुरे समय में बाबा जी का आशीर्वाद लेने वे – भारत के एक मंदिर आये थे, जिसका उनके बिज़नेस में इतनी सफलता में बड़ा योगदान हैं। उन्होंने यह भी बताया कि वो यहाँ एप्पल कंपनी के फाउंडर स्टीव जॉब्स की सलाह पर आये थे, जो कई वर्ष उस मंदिर में जा चुके थे, और स्टीव जॉब्स ने मार्क को बताया था कि वो अपने निराशा से भरे, मुश्किल समय में – यही से सकारात्मक ऊर्जा और आशीर्वाद लेने के बाद, वो एप्पल कंपनी को नयी ऊंचाई पर ले जा सके। हालंकि अंतरार्ष्ट्रीय मीडिया में सुर्खियों में आने से बहुत पहले से ही यह मंदिर और आश्रम भक्तो और श्रृदालुओं के लिए हैं – अपार आनंद और ऊर्जा का स्रोत रहा है।

आप में से कई लोग तो जान ही गए होंगे – किस मंदिर की बात हो रही है, और संभव हैं – कि आप इस मंदिर के दर्शन कर भी चुके हों। कैंची मंदिर और इसके साथ लगा आश्रम – उत्तराखंड के नैनीताल जिले में कैंची नाम की सुन्दर और छोटी सी जगह में हैं। कैंची मंदिर और आश्रम, नैनीताल से 23 किलोमीटर दूर नैनीताल-अलमोड़ा रोड़ पर भवाली के समीप समुद्र तल से 1400 मीटर ऊंचाई पर स्थित है।

देश की राजधानी दिल्ली से 321 किलोमीटर, उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से 343 किलोमीटर और उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से कैंची की दुरी 390 किलोमीटर हैं.
अधिक जानने के लिए देखें वीडियो। Subscribe Channel

To Top