Nainital-Haldwani News

हल्द्वानी: पंखे से झूल गई डिग्री कॉलेज की छात्रा, सुसाइड नोट में लिखा मुझे माफ करना दादा जी

हल्द्वानी: शहर में खुदकुशी के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं। आए दिन युवा अपनी जिंदगी को मौते के मुंह में धकेल दे रहे हैं। मानसिक तनाव, छोटे छोटे विवादों में युवा गंभीर हो जा रहे हैं। जिसके खातिर ऐसे परिणाम सामने आ रहे हैं। शहर के पास के ही इलाके से एक और आत्महत्या की खबर सामने आई है। युवती ने खुदकुशी के बाद सुसाइट नोट भी छोड़ा है, जिसमें लिखा है कि मेरी मौत के लिए किसी को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जाए।

बिंदुखत्ता के संजय नगर तृतीय की रहने वाली छात्रा ने अज्ञात कारणों से खुद को फांसी लगा ली है। बिंदुखत्ता चौकी प्रभारी संजय बृजवाल ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि 23 वर्षीय आरती आर्या हल्दूचौड़ डिग्री कॉलेज में बीएससी तृतीय वर्ष की छात्रा थी।

यह भी पढ़ें: सातताल की ओर खिंचे चले आएंगे पर्यटक, चिल्ड्रन पार्क और ओपन एयर थियेटर का होगा निर्माण

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की महिलाओं को मिलेगा फायर फाइटर्स बनने का मौका, अग्निशमन विभाग में जल्द शुरू होगी भर्ती

परिजनों के मुताबिक युवती तनाव में थी। तनाव का कारण परीक्षा के एक पेपर में बैक आना रहा। तनाव इतना बढ़ गया कि वह मंगलवार रात घर में ही पंखे से फांसी का फंदा लगा कर झूल गई। मौके पर छोटी बहन ने पंखे से लटके देखा तो हैरान होकर दादा जी को बुलाया। जिसके बाद युवती को नीचे उतारा गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

जानकारी के अनुसार सुसाइड की जगह से पुलिस ने एक नोट भी बरामद किया है। जिसमें युवती ने दादाजी से मांफी मांगी है। नोट में लिखा गया है कि उसकी मौत का कोई भी ज़िम्मेदार नहीं है। यह फैसला उसने खुद से लिया है। चौकी प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद बुधवार देर शाम चित्रशिला घाट रानीबाग में अंतिम संस्कार कर दिया है।

बता दें कि मृतिका आरती के पांच भाई-बहन थे, जिसमें वह सबसे बड़ी थी। वह अपनी एक बहन के साथ दादा दादी के पास रहती थी। वहीं उसके माता-पिता और अन्य भाई बहन पास ही में रहते हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड की फैक्ट्रियां कार्मिकों से ले सकेंगी एक्स्ट्रा काम,ओवरटाइम के लिए देना होगा डबल वेतन

यह भी पढ़ें: हल्द्वानी के वाहनों को धीमा करेंगे स्पीड ब्रेकर, सड़क हादसों को रोकने के लिए पुलिस का प्लान

यह भी पढ़ें: एक ही महीने का होगा हरिद्वार कुंभ मेला, एक अप्रैल से शुरू होगा आयोजन, आदेश जारी

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड रोडवेज के लिए संजीवनी लेकर आया शादियों का सीजन, एक दिन में कर डाली रिकॉर्ड कमाई

To Top