Uttarakhand News

रुद्रप्रयाग भीषण सड़क हादसा,अनियंत्रित होकर गहरी नदी में गिरा ट्रक, चालक की मौके पर मौत

रुद्रप्रयाग: उत्तराखंड में आए दिन हो रहे सड़क हादसों से कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, ऐसी ही एक बुरी खबर रुद्रप्रयाग जिले से सामने आ रही हैं जहां रुद्रप्रयाग जिले में जवाड़ी बाईपास पर देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर गहरी नदी में जा गिरा। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक में सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भर्ती कराया हैं।

यह भी पढ़े:इंदिरा हृदयेश को उम्र के हिसाब से मार्गदर्शन मंडल में चले जाना चाहिए:मदन कौशिक

यह भी पढ़े:उत्तराखंड में चौकी इंचार्ज को मिली लापरवाही की सजा,SSP ने किया सस्पेंड

दरअसल, पुलिस को शनिवार देर रात सूचना मिली कि जवाड़ी बाईपास पुल के पास एक ट्रक नदी में गिर गया है। इसपर बाईपास पर तैनात पुलिस बल और कोतवाली रुद्रप्रयाग की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। हादसे के वक्त ट्रक में तीन लोग सवार थे। मजदूरों और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस बल ने ट्रक में सवार विजय सिंह पुत्र आशा सिंह निवासी ग्राम जवाड़ी और जीत सिंह पुत्र आशा सिंह निवासी ग्राम जवाड़ी का सफ़तापूर्वक रेस्क्यू किया। दोनों घायलों को स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से रुद्रप्रयाग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। काफी मेहनत के बाद पुलिस ने वाहन के चालक भूपेंद्र सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी ग्राम जवाड़ी का भी देर रात तक रेस्क्यू कर लिया और उसे जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग लाया गया, जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया। ट्रक में सवार सभी लोग जवाड़ी गांव के रहने वाले बताए जा रहे हैं। शव का पंचायतनामा और पोस्टमार्टम कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया हैं।

यह भी पढ़े:फिल्म जगत को भाया उत्तराखंड,शूटिंग के लिए देहरादून पहुंची एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर

यह भी पढ़े:बागेश्वर के दीपक परिहार बनेंगे वायुसेना में पायलट, पिता बोले, मेरे बेटे का सपना साकार हुआ

To Top