Life Style

होम्योपैथिक इलाज से दूर होगी कोलाइटिस की समस्या, साहस होम्यो टिप्स

हल्द्वानी: आंत की सूजन, जलन या दूसरी तरह की तमाम बीमारियों को कोलाइटिस कहते हैं। इस बारे में हल्द्वानी स्थित साहस होम्योपैथिक के डॉक्टर नवीन पांडे में बताया है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर पेट में होने वाली ऐंठन, दस्त, लगातार डायरिया रहना, नींद न आना, बुखार और वजन कम होना कोलाइटिस के लक्षण हैं। गर्भ निरोधक गोलियों का इस्तेमाल, खाने पीने में अनियमितता और स्मोकिंग भी कोलाइटिस की वजह बन सकते हैं।  डॉक्टर नवीन पांडे का कहना है कि इसके इलाज के लिए भी अलग-अलग होते हैं। इलाज का पहला स्टेप ही यही है कि इसका पता लग जाए कि कोलाइटिस की वजह क्या है। एक तरह की कोलाइटिस बैक्टीरिया, वायरस या परजीवी के अतिक्रमण से होती है।

To Top