Life Style

होम्योपैथिक इलाज से दूर होगी लीवर की समस्याएं, साहस होम्यो वीडियो टिप्स

भाग दौड़ भरी जिंदगी में पेट से सम्बंधित बीमारियों का ग्राफ काफी बढ़ा है। यह परेशानी लीवर में गड़बड़ी की वजह से अधिक होती हैं। खान पान पर ध्यान नहीं देने से लीवर खराब होने लगता है। इसमें लीवर का फैटी होना, सूजन आ जाना और लीवर में इन्फेक्शन हो जाना शामिल है। साहस होम्य़ोपैथिक के डॉक्टर नवीन चंद्र पांडे ने बताया कि इस वजह से हमारा खाना ठीक से पचता नहीं है। इस परेशानी को अनदेखा करना हमारे लिए खतरनाक साबित हो सकता है।

लीवर अधिक तेल मसाले वाला भोजन, ज्यादा शराब पीने या बाहर का खाना अधिक खाने की वजह से भी खराब हो सकता है। डॉक्टर पांडे ने बताया कि मुंह बदबू आना, आंखों के नीचे काले धब्बे पड़ना, पेट में हमेशा दर्द रहना, भोजन का सही ढंग से नहीं पचना, त्वचा पर सफ़ेद धब्बे पड़ना, पेशाब या मल गहरे रंग का होना इत्यादि लीवर की खराबी के लक्षण हैं। डॉक्टर नवीन पांडे ने इस समस्या के इलाज के लिए वीडियो का माध्यम से पूर्ण जानकारी दी। उन्होंने उसमें इस संबंध में होम्योपैथिक दवाओं के सेवन के बारे में भी बताया।

To Top
Ad