Life Style

कान बजने की समस्या से मिलेगा निजात,जरूर देखें साहस हौम्यो टिप्स वीडियो

हल्द्वानीः अगर आप के कानों में लगातार सिसकारी जैसी आवाजें गूंजती है। तो यह टिनिटस के प्रमुख लक्षणों में शामिल है। इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक के डॉक्टर नवीन पांडे ने कुछ टिप्स दिए। उन्होनें बताया है कि कानों में सि‍सकारी, कानों का बजना एवं आवाज का कानों में गूंजते रहना, टिनिटस के प्रमुख लक्षण में शामिल हैं। आवाज का गूंजना एक या दोनों कानों में भी हो सकता है। इसके अलावा यह समस्या कुछ दिनों तक या लंबे समय तक रह सकती है।

नवीन पांडे ने बताया कि ज्यादातर लोगों को जो समस्या होती है, उसमें कान के अंदरूनी, बाहरी या बीच के भाग में परेशानी होती है। सुनने की क्षमता के लिए जिम्मेदार नसों में किसी प्रकार की समस्या का होना व्यक्तिपरक टिनिटस कहलाता है। वहीं टिनिटस का एक और भी प्रकार है, जो कि वस्तुपरक होता है। इसका कारण यह है, कि यह केवल डॉक्टर द्वारा तकनीकी जांच में ही सामने आता है। इस तरह के टिनिटस में खून की धमनियों में समस्या होती है। यह काफी कम लोगों में देखने को मिलता है। 

To Top