Life Style

त्वचा सबंधी बीमारियों से मिलेगा निजात,जरूर देखें साहस होम्योपैथिक वीडियो टिप्स

हल्द्वानीः अगर आपकी त्वचा खूबसूरत है तो इसका सीधा मतलब है कि आपका खानपान बढ़िया है। इसके विपरीत अगर त्वचा में खामियां हैं तो आपको खानपान में सुधार की ज़रूरत है। इस समस्या को जड़ से खत्म करने के लिए हल्द्वानी साहस होम्योपैथिक के डॉक्टर नवीन पांडे ने कुछ टिप्स दिए है। नवीन पांडे का कहना है कि खासतौर से जब लिवर और आपका पाचनतंत्र स्वस्थ है तो आपकी त्वचा भी स्वस्थ है। त्वचा संबंधी रोग जैसे एक्ज़िमा, सोरायसिस या स्किन की सामान्य समस्याएं जैसे तैलीय त्वचा या अत्यधिक सूखी त्वचा का मतलब है आपका लिवर ठीक से काम नहीं कर रहा।

नवीन पांडे का कहना है कि लिवर जब ठीक से काम नहीं करता तो आपके शरीर से सही तरीके से ज़हरीले तत्व बाहर नहीं निकल पाते। ऐसे में आपका शरीर अन्य तरीकों से सफाई करता है। ऐसे में स्किन से इन ज़हरीले पदार्थों को बाहर निकालने में त्वचा पर समस्याएं पैदा होती हैं। वहीं चर्म रोग हो जाने पर क्या खाएं और किन चीज़ों का सेवन बंद कर दें समझना मुश्किल है।

To Top