Life Style

धूप के वजह से होने वाले सिर दर्द छुटकार देगी साहस होम्यो की ये टिप्स ( वीडियो)

हल्द्वानी: मौसम बदलाव के चलते कई लोगों को परेशानी होने लगती है। ये परेशानी उनकी सेहत से जुड़ी है और वक्त रहते इसका उपचार भी जरूरी है। आज इसी विषय पर हल्द्वानी स्थित साहस होम्योपैथिक के डॉक्टर नवीन चंद्र पांडे बता रहे हैं।

उन्होंने बताया कि कई लोगों को धूप की वजह से सिर दर्द होने लगता है। इसके अलावा सिर भी भारी होने लगता है। जरूरी नहीं है कि यह माइग्रेन ही हो। डॉक्टर पांडे ने धूप के वजह से होने सिर की परेशानी को होम्योपैथिक दवाओं से दूर करने के लिए कुछ टिप्स दी।

यह दवाएं सिर दर्द की परेशानी से दिलाएगी निजात

  • BELLADONA 30 ( सुबह दो बूंदे एक बार-15 दिन)

  • Natrum Mur. 30Ch ( दो-दो बूंदे दिन में तीन बार- एर हफ्ते )

To Top